Akshay Kumar की हीरोइन इलियाना डिक्रूज को लेकर बड़ी खबर है. एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी है, तो वहीं खिलाड़ी कुमार की को-एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा दिखाया जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें जोरों पर हैं.
Trending Photos
Ileana D'Cruz Pregnancy Rumours: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हीरोइन इलियाना डिक्रूज ने नए साल पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस नए साल का वेलकम करती दिखीं तो कभी अपने बेटे के साथ खेलती नजर आईं. वहीं, अब इस वीडियो में इलियाना ने कैमरे के सामने कुछ ऐसा दिखा दिया जिसके बाद से फैंस उनके प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं. खास बात है कि एक्ट्रेस साल 2023 में मां बनी थीं.
क्या दोबारा प्रेग्नेंट हैं इलियाना?
38 साल की इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने सोशल मीडिया पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की. इस वीडियो में वो बेटे कोआ फीनिक्स डोलन के साथ मस्ती करती दिखीं. इसी बीच उन्होंने प्रेग्नेंसी किट भी कैमरे पर शो की और हंसती दिखीं. इस वीडियो को जैसे ही एक्ट्रेस ने शेयर किया तो लोग उन्हें बधाई देने लगे. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'लव, पीस और काइंडनेस. उम्मीद करती हूं कि 2025 और भी बेहतरीन रहे.'
फैंस दे रहे बधाई
इस वीडियो को जैसे ही अक्षय की हीरोइन ने शेयर किया तो उनका कमेंट सेक्शन सवालों से भर गया. ज्यादातर फैंस उन्हें बधाई देने लगे तो वहीं कुछ उनसे सवाल कर रहे कि क्या आप दोबारा मां बनने वाली हैं. एक यूजर ने लिखा- 'क्या आप दोबारा प्रेग्नेंट हैं?' दूसरे यूजर ने लिखा- 'अक्टूबर का इंतजार रहेगा.' तीसरे ने लिखा- 'दूसरा बेबी 2025 में आ रहा है या फिर हम लोगों को गलतफहमी हो रही है.'
इलियाना ने छिपाई थी शादी
इलियाना ने जब प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो उस वक्त ऐसी खबरें आईं कि वो बिन ब्याही मां बनने वाली हैं.ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने शादी की कोई भी जानकारी ना तो सोशल मीडिया पर और ना ही किसी और प्लेटफॉर्म पर जी थी. जिसके बाद से बिना शादी के मां बनने की खबरें आने लगीं. एक्ट्रेस ने साल 2023 में बेबी कोआ को जन्म दिया. इसके काफी वक्त बाद एक्ट्रेस ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'वो शादीशुदा है. एक्ट्रेस ने कहा कि माइकल डोलन उन्हें बहुत सपोर्ट किया है. मैरिड लाइफ खूबसूरत चल रही है. ये वाकई काफी मुश्किल होता है. मुझे उसके बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है ये सोचना थोड़ा मुश्किल लगता है. हर बार जवाब देती हूं तो कुछ और हो जाता है.' DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, इलियाना डिक्रूज ने 13 मई, 2023 को शादी कर ली थी. रिपोर्ट के अनुसार, इलियाना और माइकल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के चार हफ्ते बाद शादी कर ली थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.