25 Years of Satya: मनोज बाजपेयी पर 20 हजार तो सौरभ शुक्ला की लुंगी पर खर्च हुए 35 सौ रुपये, जानिए कैसे जुगाड़ से खरीदे गए कपड़े
Advertisement

25 Years of Satya: मनोज बाजपेयी पर 20 हजार तो सौरभ शुक्ला की लुंगी पर खर्च हुए 35 सौ रुपये, जानिए कैसे जुगाड़ से खरीदे गए कपड़े

Satya फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं. हाल ही में इस फिल्म की स्टारकास्ट ने इंटरव्यू में कई खुलासे किए.इसके साथ ही बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए किस तरह से जुगाड़ करके कपड़ों का अरेंजमेंट किया गया था.

सत्या फिल्म की रिलीज को हुए पूरे 25 साल

25 Years of Satya: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म 'सत्या' को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं. ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी जो मनोज बाजपेयी के करियर में एक खास मुकाम लेकर आई. लेकिन ये भी सच है कि फिल्म रिलीज होने के बाद थियेटर में फ्लॉप होने लगे थी लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए थियेटर पहुंचने लगे और ये सुपरहिट रही. फिल्म के 25 साल पूरे होने पर हम आपको इस फिल्म में स्टार्स के कास्ट्यूम कहां से लिए गए थे और कितने में बने थे इसे लेकर मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया है.

20 हजार की थी मनोज बाजपेयी की कास्ट्यूम
इस फिल्म के 25 साल पूरे होने पर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में कई बातें बताई. मनोज बाजपेयी ने कहा- 'अब तो बहुत कुछ बदल गया है यहां तक ड्रेस के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर तक होने लगे हैं. उस वक्त रामू ने मुझसे कहा था कि प्रोडक्शन वाले के पास जाओ और उससे पैसे लो. उसके बाद मैं बांद्रा की हिल रोड पर गया. मैंने कम से कम 20 शर्ट खरीदी. करीबन 20 हजार रुपये में मेरा कॉस्ट्यूम रेडी हो गया था.'

 

 

शेफाली शाह ने पहनी अपनी साड़ी
इसके साथ ही शेफाली शाह ने भी 'सत्या' (Satya) फिल्म में अपने आउटफिट को लेकर कई बातें की. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैंने फिल्म में कोई नई साड़ी नहीं पहनी. मैंने डिनर सीक्वेंस के दौरान खुद की साड़ी और उसके साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनी थी. मेरी ग्रैंड मदर महाराष्ट्रियन है तो मुझे इसका थोड़ा फायदा जरूर हुआ.'

तमिल नाडु से आई थी लुंगी
मनोज बाजपेयी और शेफाली शाह के अलावा इस फिल्म में सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार में थे. सौरभ शुक्ला ने कहा कि 'सबसे ज्यादा महंगा तो मेरा कॉस्ट्यूम था. मुझे शूटिंग में ब्राह्मण वाली लुंगी पहननी थी जिसे तमिलनाडु से मंगवाया गया था. इसकी कीमत 3500 रुपये थी.'

उर्मिला की ड्रेस भी सबसे महंगी
'सत्या' फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया है. राम गोपाल वर्मा ने कहा कि मुझे वैसे तो नहीं पता कि किसकी कॉस्ट्यूम पर कितना खर्चा हुआ लेकिन इतना जरूर पता है उर्मिला की ड्रेस मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने रेडी की थी.

Trending news