कल्लू के नए गाने 'नाचो भोला के भक्तों' का ट्रेलर रिलीज, दिखा कल्लू का जबरदस्त स्वैग
topStories1hindi1261487

कल्लू के नए गाने 'नाचो भोला के भक्तों' का ट्रेलर रिलीज, दिखा कल्लू का जबरदस्त स्वैग

Bol Bum Song 2022: सावन के महीने में पूरा देश बाबा भोलेनाथ की भक्ति में रमा हुआ है. ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी कहां पीछे रहने वाली है. सावन महीने में हर दिन भगवान शिव को समर्पित नया  गाना रिलीज हो रहा है.

कल्लू के नए गाने 'नाचो भोला के भक्तों' का ट्रेलर रिलीज, दिखा कल्लू का जबरदस्त स्वैग

पटना: Bol Bum Song 2022: सावन के महीने में पूरा देश बाबा भोलेनाथ की भक्ति में रमा हुआ है. ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी कहां पीछे रहने वाली है. सावन महीने में हर दिन भगवान शिव को समर्पित नया  गाना रिलीज हो रहा है. इसी बीच भोजपुरी के सुपर स्टार सिंगर और अभिनेता अरविंद अकेला 'कल्लू' (Arvind Akela Kallu) ने अपना नया गाना 'नाचो भोला के भक्तों' (Nacho Bhola Ke Bhakton)का ट्रेलर रिलीज किया है. 30 सेकेंड के इस ट्रेलर में कल्लू का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. बता दें कि कल्लू ने छोटी उम्र से ही अपनी आवाज से दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है. उनका हर गाना सुपरहिट होता है. 


लाइव टीवी

Trending news