UPTET 2022: यूपीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन जल्द, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल्स
Advertisement

UPTET 2022: यूपीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन जल्द, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन इसी जून महीने में जारी हो सकता है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद यूपीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी कर सकता है. आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर डिटेल्स दी जाएगी. यूपीटीईटी 2022 में दो पेपर होंगे. पेपर-1 कक्षा 1 से 5वीं क्लास तक के लिए और पेपर-2 6वीं से 8वीं क्लास तक के शिक्षक बनने के लिए होता है.

 

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली. UPTET 2022 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2022 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बेसिक शिक्षा परिषद् की तरफ से यूपी टीईटी 2022 का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन का स्टेप्स दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन इसी जून महीने में जारी हो सकता है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद यूपीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी कर सकता है. आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर डिटेल्स दी जाएगी. यूपीटीईटी 2022 में दो पेपर होंगे. पेपर-1 कक्षा 1 से 5वीं क्लास तक के लिए और पेपर-2 6वीं से 8वीं क्लास तक के शिक्षक बनने के लिए होता है.

योग्यता
यूपीटीईटी 2022 के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक हासिल करना अनिवार्य है. इसके साथ DELED के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग भी होना चाहिए. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए यूपीटीईटी नोटिफिकेशन का इंतजार करें.

आवेदन शुल्क
यूपीटीईटी पेपर 1 के लिए 600 रुपए फीस तय की गई है. एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 400 रुपए और दिव्यांग जनों को 100 रुपए देने होंगे. वहीं, पेपर 2 के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए होता है. एससी और एसटी के लिए यह 800 रुपए है और दिव्यांग जनों के लिए 100 रुपए.

 

Trending news