UPSSSC PET Result 2022: रिजल्ट जारी होने की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कैसे कर सकेंगे चेक
Advertisement

UPSSSC PET Result 2022: रिजल्ट जारी होने की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

UPSSSC PET Result 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 के लिए 37,58,209 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन उनमें से 25,11, 968 अभ्यर्थी ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.

UPSSSC PET Result 2022: रिजल्ट जारी होने की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

UPSSSC PET Result 2022: उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से जल्द ही पीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UPSSSC PET 2022 का रिजल्ट 15 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

इतने अभ्यर्थी ने दी थी परीक्षा
बता दें कि उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को चार शिफ्टों में किया गया था परीक्षा के लिए 37,58,209 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन उनमें से 25,11, 968 अभ्यर्थी ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. 

UPSSSC PET Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
1. सबसे पहले अभ्यर्थी UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "UPSSSC PET Result 2022" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप मांगी गई लॉग-इन डिटेल दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका UPSSSC PET Result 2022 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

Trending news