Math Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसका जवाब बड़े-बड़े धुरंधर नहीं दे पाए. आज का सवाल थोड़ा कठिन है, लेकिन अगर आप दिमाग लगाएंगे, तो यकीनन आप इस सवाल का सही जवाब दे पाएंगे.
Trending Photos
Math Quiz: आज हम आपके लिए एक बेहद ही जबरदस्त क्विज लेकर आए हैं. इस क्विज में पूछा गया सवाल दिखने में लोगों को आसान लग सकता है, लेकिन असल में यह इतना आसान नहीं है. साथ ही इस क्विज को और इंटरस्टिंग बनाने के लिए हमने इसमें टाइम लिमिट भी जोड़ दी है, जिस कारण यह सवाल एक चैलेंज भी बन गया है. आपको इस सवाल का जवाब मजह 10 सेकेंड के भीतर देना है. अच्छे-अच्छे जीनियस इस सवाल का जवाब तय समय में देने में नाकामयाब रहे हैं.
हालांकि, सबसे पहले आप सवाल के बारे में जानने के लिए ऊपर दी गई फोटो को ध्यान से देखें और सवाल को अच्छे से पढ़ें. हालांकि, हम आपको एक बार फिर से सवाल बता देते हैं, जिससे आपको सवाल को समझने में आसानी हो.
ये रहा सवाल
दरअसल, आपके पास 15 रुपये हैं और आप उससे 15 टॉफी खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आप दुकानदार को टॉफी के 3 रैपर वापिस करते हैं, तो दुकानदार आपको उसके बदले 1 टॉफी और दे देगा. ऐसे में अब आप बताएं कि आखिर आप टोटल कितनी टॉफी खरीद सकते हैं?
बता दें कि अगर कोई भी व्यक्ति इस सवाल का सही जवाब तय समय में दे देगा, तो वो यकीनन किसी जीनियस (Genius) से कम नहीं होगा. लेकिन अगर आप तय समय में या फिर आप सवाल का जवाब ही नहीं दे पाए, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमने इस सवाल का जवाब नीचे बता रखा है. आप नीचे इस सवाल के जवाब देख सकते हैं.
ये है इस सवाल का जवाब
दरअसल, सबसे पहले आप 15 रुपये की 15 टॉफी खरीदेंगे. इसके बाद आप 15 टॉफी के रैपर को दुकानदार को वापिस कर देंगे. तय नियम के अनुसार दुकानदार आपको 3 रैपर वापिस करने पर 1 टॉफी और देता, लेकिन आपने 15 रैपर वापिस करे हैं, तो दुकानदार आपको उसके बदले 5 टॉफी और देगा. इस तरह से आपके पास टोटल 20 टॉफी हो जाएगी. मगर बाद में मिली 5 टॉफी में से आप 3 टॉफी के रैपर फिर से दुकानदार को वापिस करके 1 टॉफी और ले लेंगे. जिसके बाद आपके पार कुल 21 टॉफी हो जाएंगी और इनमें से अब भी 3 टॉफी आपके पास ऐसी होंगी, जिनसे रैपर आपके पास होंगे. अब आप फिर से बाकी बची 3 टॉफी के रैपर वापिस करके एक और टॉफी ले लेंगे. जिसके बाद आपके पास टोटल 22 टॉफी हो जाएंगी.