Quiz: बताएं आखिर Fevicol उस बोतल में क्यों नहीं चिपकता, जिसमें वह भरा होता है?
Advertisement

Quiz: बताएं आखिर Fevicol उस बोतल में क्यों नहीं चिपकता, जिसमें वह भरा होता है?

Quiz: बचपन से लेकर अब तक ना जाने कितनी बार फेविकोल इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि आखिर फेविकोल उस बोतल में क्यों नहीं चिपकता, जिसमें वह रखा होता है.

Quiz: बताएं आखिर Fevicol उस बोतल में क्यों नहीं चिपकता, जिसमें वह भरा होता है?

Quiz: आज हम आपके लिए एक बेहद ही अटपटा सा सवाल लेकर आए हैं. हालांकि, बता दें सवाल बेहद काम का है और काफी नॉलेज से भरा हुआ है. दरअसल, आपने Fevicol का इस्तेमाल तो किया ही होगा. आपने ना जाने कितने पेपर और कितनी ही चीजें इसकी मदद से चिपकाई होंगी. 

लेकिन फेविकोल का इस्तेमाल करते समय क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर फेवीकोल जिस बोतल रखा होता है, वह उस बोतल में क्यों नहीं चिपकता? हालांकि, अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं, तो कोई बात नहीं. आज हम आपको इस सवाल का सही जवाब बतांगे.

दरअसल, फेवीकोल ऑक्सीजन (Oxygen) के संपर्क में आने पर ही किसी भी चीज पर चिपकता है. फेविकोल के सुखने की प्रक्रिया तब शुरू होती है, जब वह हवा के संपर्क में आता है. अब जब फेविकोल का ढक्कन उसकी बोतल में लगा होता है, तो उसके अंदर हवा पास नहीं होती है, इसलिए वह उस बोतल में नहीं चिपकता, जिसमें वह रखा होता है.

अगर बात करें कागज पर फेवीकोल के चिपकने की, तो फेवीकोल जैसे ही ऑक्सीजन के संपर्क में आता है, वह चिपचिपा हो जाता है. वहीं, इसे अगर ऑक्सीजन में सूखने के लिए छोड़ दिया जाए तो यह कठोर हो जाता है और कई चीजों को एक साथ चिपका देता है.

इसी तरह अगर फेविकोल के बोतल को बिना ढक्कन के छोड़ दिया जाए, तो फेविकोल काफी सख्त हो जाएगा.

Trending news