SSC CHSL 2022: इस तारीख से शुरू होगा एप्लिकेशन प्रोसेस? जानें वैकैंसी, योग्यता व अन्य डिटेल
Advertisement
trendingNow11421185

SSC CHSL 2022: इस तारीख से शुरू होगा एप्लिकेशन प्रोसेस? जानें वैकैंसी, योग्यता व अन्य डिटेल

SSC CHSL 2022 Notification: एसएससी सीएचएसएल टीयर 1 (SSC CHSL Tier 1) की परीक्षा का आयोजन फरवरी या मार्च 2023 में किया जाएगा.   

SSC CHSL 2022: इस तारीख से शुरू होगा एप्लिकेशन प्रोसेस? जानें वैकैंसी, योग्यता व अन्य डिटेल

SSC CHSL 2022 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2022 (CHSL Exam 2022) के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस 5 नवंबर 2022 से शुरू होने की संभावना है. आयोग की ओर से जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, सीएचएसएल (CHSL) परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से 4 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. इसके अलावा सीएचएसएल टीयर 1 (CHSL Tier 1) की परीक्षा का आयोजन फरवरी या मार्च 2023 में किया जाएगा. परीक्षा सीबीटी मोड (Computer Based Test) में आयोजित होगी. 

SSC CHSL 2022: वैकेंसी डिटेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 2022 (SSC CHSL Exam 2022) के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 4 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी. हालांकि, आयोग की ओर से पदों को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन सीएचएसएल 2021 में पदों की संख्या देखें, तो उसमें केंद्र सरकार के 54 विभागों में 6072 पद हैं.  

SSC CHSL 2022: शैक्षिक योग्यता
एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की हो. हालांकि,  DEO CAG के पदों पर अगर वैकेंसी निकलती है, तो उस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास किया होना अनिवार्य होगा. साथ ही उसने कक्षा 12वीं में मैथ्स (Maths) विषय जरूर पढ़ा हो.    

SSC CHSL 2022: अधिकतम आयु सीमा
सीएचएसएल 2022 की भर्ती प्रक्रिया के दौरान विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए.

Trending news