Rajasthan PTI Recruitment 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फिजिकल एजुकेशन टीचर (PTI) के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए कुल 5546 पदों पर भर्ती की जाएगी.
Trending Photos
Rajasthan PTI Recruitment 2022: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फिजिकल एजुकेशन टीचर (PTI) के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेगा.
इसने पदों पर होगी भर्ती
पीटीआई के कुल 5546 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 4899 पद नॉन टीएसपी और 647 पद टीएसपी के लिए आरक्षित हैं.
भर्ती के लिए योग्यता
थर्ड ग्रेड के लिए बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed.) और डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन ( D.P.Ed.) की डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो और 40 वर्ष से कम हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार की आयु 40 साल से ज्यादा होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी.
इन्हें मिलेगी छूट
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए, ओबीसी और ईबीसी उमीदवारों के लिए 350 रुपए और एससी-एसटी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपए देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. रिक्र्यूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करें.
3. इसके अन्दर PTI थर्ड ग्रेड रिक्र्यूटमेंट Apply Online पर क्लिक करें.
4. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें.
5. जानकारी भरने के बाद, नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
6. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.
Watch live TV