Quiz: प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना और ठंड लगे तो जला लेना; बताओ क्या है?
Advertisement
trendingNow11923191

Quiz: प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना और ठंड लगे तो जला लेना; बताओ क्या है?

नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं.

Quiz: प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना और ठंड लगे तो जला लेना; बताओ क्या है?

General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - फल फ्रूट खाने से क्या फायदा होता है?
जवाब 1 - फलों में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. एंटीऑक्सीडेंट से हार्ट अटैक, कैंसर और न्यूरोडीजेनेरेटिव डिसऑर्डर से भी खतरा कम होता है. 

सवाल 2 - ऐसी कौन सी चीज है जिसे खाने के बाद भूख नहीं लगती?
जवाब 2 - प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चीजें खाने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है.

सवाल 3 - भूख न लगने का सबसे बड़ा कारण क्या है?
जवाब 3 - आपकी खराब भूख, अवसाद, एनोरेक्सिया नर्वोसा या बुलिमिया जैसी खाने की गड़बड़ी की बड़ी वजह हो सकती है.

सवाल 4 - नारियल के पेड़ से हमें क्या क्या लाभ हैं?
जवाब 4 - नारियल के पेड़ के अलग-अलग हिस्सों का इस्तेमाल पायदान, दरी, फर्नीचर, रस्सियां, चटाइयां, चारकोल, आदि बनाने में किया जाता है.

सवाल 5 - नारियल की तासीर क्या होती है?
जवाब 5 - नारियल की तासीर ठंडी होती है.

सवाल 6 - प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना और ठंड लगे तो जला लेना; बताओ क्या है?
जवाब 6 - सूखा हुआ नारियल ही वो चीज है जिसे इन तीनों परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जा सकता है.

सवाल 7 - नारियल का दूसरा नाम क्या है?
जवाब 7 - कोकोस न्यूसीफेरा, एरेकेसी परिवार (ताड़ परिवार) से संबंधित एक पौधा है. इसे नारियल, कोको, कोको-डा-बाहिया या कोकोनट-ऑफ-द-बीच के नाम से भी जाना जाता है.

Trending news