Riddle: आज हम आपके लिए बड़ा ही आसान सा चैलेंज लेकर आए हैं. यह चैलेंज खास कर उन लोगों के लिए है, जिन्हें लगता है कि उन्हें हिंदी में गिनती आती है. हालांकि, जिन्हें हिंदी में गिनती नहीं भी आती वो भी इस सवाल का जवाब दे सकते हैं. आज के सवाल का जवाब देने से पहले आप अपने फोन या घड़ी में 5 सेकेंड का टाइमर जरूर लगा लें क्योंकि सवाल बेहद आसान है इसलिए जवाब देने के लिए समय भी कम रखा गया है. अब आप नीचे दी गई स्लाइड में सवाल देख कर उसका जवाब दे सकते हैं.
सवाल - आज के लिए आपका सवाल यह है कि आपको बस इतना बताना है कि "सतत्तर, अठहत्तर और उनहत्तर" में से कौन सा नंबर है सबसे बड़ा है?
जवाब - दरअसल, आप सभी को लग गिनती के फ्लो से लग रहा होगा कि इस सब में सबसे बड़ा नंबर "उनहत्तर" है, लेकिन बता दें कि आप सभी गलत हैं. क्योंकि अगर आप नंबर को ध्यान से पढ़ें तो आपको पता लगेगा कि 'सतत्तर मतलब 77, अठहत्तर मतलब 78 और उनहत्तर मतलब 69' होता है. ऐसे में इन तीनों नंबर को देखें तो "अठहत्तर" सबसे बड़ा नंबर है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़