बस्ते का बोझ होगा कम: इतने वजन का ही बैग स्कूल ले जा सकेंगे छात्र, पढ़िए नई गाइडलाइंस
Advertisement
trendingNow11051200

बस्ते का बोझ होगा कम: इतने वजन का ही बैग स्कूल ले जा सकेंगे छात्र, पढ़िए नई गाइडलाइंस

इसी को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति 2020 में एक प्रावधान किया गया है, जिसमें बैग के वजन को निर्धारित किया गया है. इस नीति के अनुसार छात्रों का स्कूल बैग उनके शरीर के वजन के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए. इस नीति को सख्ती से लागू किया जा सके, इसलिए शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्कूलों से मापदंड के पालन की अपील की गई है....

बस्ते का बोझ होगा कम: इतने वजन का ही बैग स्कूल ले जा सकेंगे छात्र, पढ़िए नई गाइडलाइंस

नई दिल्ली. भारी बस्तों के भार से दबे बच्चों का झुंड आज हर एक शहर में देखने को मिलता है. किताबों के बीच सिसकते बचपन ने शिक्षा की बुनियाद को हिलाकर रख दिया है. एक छोटे बच्चे के लिए दस-बारह किताबें रोज़ स्कूल ले जाना और उन्हें पढ़ना कठिन होता है, इसका सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इससे बच्चों के मानसिक विकास को चोट पहुंचती है. उनका मानसिक विकास नहीं हो पाता. बस्ते के बढ़ते अनावश्यक बोझ से बच्चा मानसिक रूप से कुंठित हो जाता है.

 

इसी को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति 2020 में एक प्रावधान किया गया है, जिसमें बैग के वजन को निर्धारित किया गया है. इस नीति के अनुसार छात्रों का स्कूल बैग उनके शरीर के वजन के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए. इस नीति को सख्ती से लागू किया जा सके, इसलिए शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्कूलों से मापदंड के पालन की अपील की गई है. 

बस्ते का भार कम करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन
-प्राथमिक कक्षा- 2 तक कोई होमवर्क छात्रों को नहीं दिया जाए.
- कक्षा 3 से लेकर 4 तक छात्रों को सप्ताह में दो घंटे का ही होमवर्क दिया जाए.
- मिडिल स्कूल यानि कि कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों को दिन में अधिकतम एक घंटे और सप्ताह में 5 से 6 घंटे का होमवर्क दिया जाए.
- माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक तक के लिए होमवर्क दिन में अधिकतम 2 घंटे और सप्ताह में 10 से 12 घंटे का ही दिया जाए.

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्रालय की तरफ से यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि स्कूल स्तर पर बस्ते का बोझ कम किया जा सके. क्योंकि बस्ते के वजन के चलते बच्चों में चिड़चिड़ापन पैदा हो जाता है. साथ ही बच्चों का लंबाई रुक जाती और उनके अंदर रचनात्मकता पैदा नहीं होती है. इसके अलावा स्कूल जाने को लेकर भी उतावले नहीं होते हैं. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news