NEET UG 2022 Result Date: इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट? इन स्टेप से कर सकेंगे चेक
Advertisement
trendingNow11300699

NEET UG 2022 Result Date: इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट? इन स्टेप से कर सकेंगे चेक

NEET UG 2022 Result Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीट यूजी 2022 का रिजल्ट रविवार, 21 अगस्त को जारी किया जा सकता हैं. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.

NEET UG 2022 Result Date: इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट? इन स्टेप से कर सकेंगे चेक

NEET UG 2022 Result Date: नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) की परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जल्द ही नीट यूजी 2022 की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनटीए परीक्षा के परिणाम इस महीने के तीसरे रविवार, यानी 21 अगस्त को जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होते ही छात्र, एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे. 

रिजल्ट से पहले जारी होगी NEET UG 2022 Answer Key
हालांकि, बता दें यह अभी संभावित तारीख है. इसमें आगे बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा एनटीए द्वारा परीक्षा के परिणाम की तारीख और समय को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाएगी. वहीं एनटीए परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले नीट यूजी 2022 की आसंर की (NEET UG 2022 Answer Key) जारी करेगा.

खत्म होगा JEE Main और NEET पैटर्न, अब CUET से इंजीनियरिंग और मेडिकल में एडमिशन

परीक्षा के लिए इतने छात्र हुए थे उपस्थित
बता दें कि नीट यूजी 2022 की परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था. परीक्षा के लिए 18.72 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से करीब 95 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सबसे ज्यादा छात्र जयपुर से और सबसे कम छात्र वेस्ट सिक्किम से थे.

इन स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे NEET UG 2022 Result
स्टेप 1. सबसे पहले छात्र एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए NEET UG 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3. अब आप मांगे गए जरूरी क्रिडेंशियल भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसकी एक प्रिंट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

Trending news