JEE Main 2023: जेईई मेन एग्जाम सेशन 1 की आंसर की हुई रिलीज, ये रहा डाउनलोड करने का आसान तरीका
Advertisement
trendingNow11556516

JEE Main 2023: जेईई मेन एग्जाम सेशन 1 की आंसर की हुई रिलीज, ये रहा डाउनलोड करने का आसान तरीका

 JEE Main Exam 2023: जेईई मेन परीक्षा 2023 सेशन वन की आंसर-की हाल ही में जारी की गई है. स्टूडेंट्स आंसर-की एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. 

JEE Main 2023: जेईई मेन एग्जाम सेशन 1 की आंसर की हुई रिलीज, ये रहा डाउनलोड करने का आसान तरीका

NTA Released JEE Main Exam 2023 Session 1 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई मेन परीक्षा 2023 सेशन वन की आंसर-की रिलीज कर दी है. ऐसे स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जेईई मेन परीक्षा की आंसर-की एनटीए (NTA) ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा 2023 सेशन वन ( JEE Mains 2023 Session 1 ) की अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते हैं. यहां स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए आंसर-की डाउनलोड करने का आसान तरीका बता रहे हैं. 

जेईई मेन 2023 सेशन वन परीक्षा
गौरतलब है कि एनटीए ने जेईई मेन 2023 सेशन वन एग्जाम का फर्स्ट पेपर (बीई/बीटेक) और सेकंड पेपर (बी प्लानिंग/बी आर्क) का आयोजन 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2023 के बीच किया था, जिसकी आंसर-की अब  जारी की है. 

4 फरवरी तक कर सकेंगे चैलेंज
जेईई मेन 2023 सेशन वन एग्जाम की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने स्टूडेंट्स को 4 फरवरी शाम 7:50 बजे तक का समय दिया गया है. वहीं, फीस रात 8 बजे तक भरी जा सकती है. इसका मतलब है कि स्टूडेंट्स के पास चैलेंज करने के लिए केवल कल शाम तक का ही समय है. 

चैलेंज फीस
जेईई मेन आंसर-की 2023 पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक सवाल पर 200 रुपये फीस देनी होगी , जो नॉन-रिफंडेबल होगी. ऐसे में जितने सवाल पर आपत्ति दर्ज की जाएगी, उसके मुताबिक शुल्क का भुगतान करना होगा. 

आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 
यहां होमपेज पर “JEE Main Session1 (2023) – Answer Key Challenge” लिंक पर क्लिक करें.
क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा. 
इस पेज पर अपनी लॉग इन डिटेल्स दर्ज करके सबमिट कर दें.
इसके बाद आपको आंसर-की आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी.
अब इसे चेक करके डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर रखें. 

Trending news