मिलिए KBC में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले IPS से, जिन्होंने बिना कोचिंग के दो बार क्रैक की UPSC परीक्षा
Advertisement
trendingNow11752714

मिलिए KBC में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले IPS से, जिन्होंने बिना कोचिंग के दो बार क्रैक की UPSC परीक्षा

IPS Ravi Mohan Saini Success Story: रवि मोहन सैनी ने अमिताभ बच्चन द्वारा आयोजित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर जीता था. 15 कठिन सवालों का जवाब देकर उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते थे.

मिलिए KBC में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले IPS से, जिन्होंने बिना कोचिंग के दो बार क्रैक की UPSC परीक्षा

IPS Ravi Mohan Saini Success Story: आईपीएस ऑफिसर रवि मोहन सैनी का जीवन काफी घटनापूर्ण रहा है. वह केवल 14 वर्ष के थे जब साल 2001 में वह एक चार्ट-बस्टिंग टेलीविजन शो में प्रदर्शित होकर वह राष्ट्रीय सनसनी बन गए थे. बाद में, वह एक एमबीबीएस डॉक्टर और अंततः एक सिविल सेवक बन गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर कौन हैं रवि मोहन सैनी?

दरअसल, रवि मोहन सैनी ने अमिताभ बच्चन द्वारा आयोजित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर जीता था. 15 कठिन सवालों का जवाब देकर उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते थे. जिसके बाद उन्होंने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 20 साल बाद वह फिर वायरल हो गए, जब साल 2021 में वह गुजरात के एक शहर के एसपी बने.

रवि हमेशा से ही एक अच्छे छात्र थे. जब वह शो में आये तब वह 10वीं कक्षा में थे. वह शो में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे और मेगा स्टार से मिलना चाहते थे. कौन बनेगा करोड़पति शो में जीतने से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा.

रवि हमेशा टॉप करते थे. उन्होंने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने की सोची. हालांकि, इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग ज्वाइन नहीं की. वह बस सेल्फ स्टडी के जरिए ही इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. 

उनके पिता एक नौसेना अधिकारी थे. वह अपने पिता से प्रेरणा लेकर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल हुए. वह साल 2012 में यूपीएससी मेंस परीक्षा पास नहीं कर पाए थे. हालांकि, इसके बाद साल 2013 में, उन्हें भारतीय डाक विभाग के लेखा और वित्त सेवाओं के लिए चुना गया था. इसके बाद साल 2014 में, उन्होंने ऑल इंडिया 461वीं रैंक के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली.

बता दें कि जब वह मेडिकल इंटर्नशिप कर रहे थे, तब उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा क्लियर की थी.

Trending news