मसालों का राजा किसे कहा जाता है?
Advertisement
trendingNow11925542

मसालों का राजा किसे कहा जाता है?

GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. ऐसे में अगर आपको अच्छा परफॉर्मेंस देना हैं, तो अपना जीके स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है.

मसालों का राजा किसे कहा जाता है?

GK Quiz: पढ़ने- लिखने की बात आए और जीके की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है.जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सके.

नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन आसान भी हैं. 

सवाल - ऐसा कौन-सा जानवर है, जिसे गोली का असर नहीं होता है ?
जवाब – गैंडे को गोली का असर नहीं होता है, क्योंकि उसकी चमड़ी एक मोटी परत से बनी होती है. 

सवाल - जीवों के किस वर्ग में मूत्राशय नहीं पाया जाता है?
जवाब – पक्षियों में मूत्राशय नहीं पाया जाता है.

सवाल- कुत्ते और भेड़ियों के मिलन से बनाई गई प्रजाति कौन-सी है ?
जवाब- कुत्ते और भेड़ियों के मिलन से बनाई गई प्रजाति का नाम बुल्फ ब्रीड है. 

सवाल  - आम के बाद क्या खाने-पीने से इंसान की मौत हो सकती है?
जवाब  - आम के बाद कोल्डड्रिंक पीने से इंसान की मौत हो सकती है.

सवाल  - चांद पर पहली बार इंसान कब गया था?
जवाब  - साल 1969 में गया था.

सवाल  - किस फल में सबसे ज्यादा पानी पाया जाता है?
जवाब  - तरबूज में सबसे ज्यादा पानी होता है.

सवाल  - भारत किस देश से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदता है?
जवाब  - भारत रूस से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदता है

सवाल  - किस फल का जूस लंबे समय तक खराब नहीं होता है?
सवाल  - नींबू का जूस बगैर फ्रीज के भी लंबे समय तक खराब नहीं होता है. 

सवाल  - कौन सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है?
जवाब  - पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है.

सवाल  - मसालों का राजा किसे कहा जाता है?
जवाब  - मसालों का राजा काली मिर्च को कहा जाता है. 

Trending news