GK: इंसान के बच्चों की तरह Puppies भी होते हैं जुड़वां, जानवरों के बारे में जानिए ये दिलचस्प बातें
Advertisement
trendingNow11754333

GK: इंसान के बच्चों की तरह Puppies भी होते हैं जुड़वां, जानवरों के बारे में जानिए ये दिलचस्प बातें

Interesting Facts: जानवरों के बच्चे सभी को पसंद होते हैं. आज हम आपको जानवरों के बच्चों से जुड़े कुछ ऐसे अमेजिंग फैक्ट्स बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप उन्हें बनाने वाले की तारीफ करते नहीं थकोगे. 

GK: इंसान के बच्चों की तरह Puppies भी होते हैं जुड़वां, जानवरों के बारे में जानिए ये दिलचस्प बातें

Interesting Facts About Animals: जानवरों की अच्छी आदतें सभी को भाती हैं. आजकल सोशल मीडिया के जमाने में तो उनके एक से बढ़कर वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं. वहीं, इन्हें देखने से इंसानों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. यह हम नहीं रिसर्च कहती है, जिसके मुताबिक जानवरों (Animals) की तस्वीरें को देखने से हमारा फोकस बढ़ता है.

आज हम आपके लिए जानवरों और उनके बच्चों पर हुई स्टडी से सामने आए कुछ अमेजिंग फैक्ट्स लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका भी मुंह खुला ही रह जाएगा. यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ईश्वर ने भी कितनी अनोखी दुनिया बनाई है. यह हो सकता है कुछ के बारे में तो पहले आपने कभी सुना भी होगा. दिलचस्प होने के साथ ही ये अमेजिंग फैक्ट्स (Amazing Facts) आपकी जनरल नॉलेज (General Knowledge) भी बढ़ाएंगे...

पांडा 
पांडा के बच्चों का वजन जन्म के समय केवल 90-110 ग्राम होता है. बड़े होने पर वो बहुत वजनी और हेल्दी हो जाते हैं.   

व्हेल मछली
व्हेल मछली सबसे बड़ा जीवित स्तनधारी जीव है. इनके बच्चे हर घंटे लगभग 4.5 किलोग्राम वजन के साथ बढ़ते हैं. व्हेल के बच्चों की खुराक बहुत होती है, वे एक दिन में 50 गैलन दूध पी सकते हैं.  

हिरण
शिकारी बड़ी आसानी से हिरण के बच्चों को अपना शिकार बना सकते हैं. उन पर कुछ ऐसे कुदरती स्पॉट्स होते हैं जो उन्हें किसी जानवर का शिकार होने से बचाते हैं.  

पिग्मी मार्मोसैट
दुनिया के सबसे छोटे बंदर Pygmy Marmoset होते हैं. एक यंग बंदर का वजन 100 ग्राम तक होता है. सबसे हैरानी भरी बात यह है कि पिग्मी मार्मोसैट के बच्चे इंसान के बच्चों की तरह ही बड़बड़ा सकते हैं.

पपीज़
पपीज़ भी इंसानों के बच्चों की तरह जुड़वां हो सकते हैं. हैरानी तो इस बात की है कि ये बात दुनिया को समझने में बहुत वक्त लगा था. 

Trending news