भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?
Advertisement
trendingNow11926887

भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?

GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. ऐसे में अगर आपको अच्छा परफॉर्मेंस देना हैं, तो अपना जीके स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है.

भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?

GK Quiz: जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सके. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल ज्यादा पूछे जाते हैं.

सवाल - पहलवानों का शहर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब - कोल्हापुर को पहलवानों का शहर कहा जाता है.

सवाल  - ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती हैं?
जवाब  - केंचुआ एक ऐसा जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती हैं. 

सवाल - भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?
जवाब - शीतलाष्टमी को राजस्थान में शीतला माता की पूजा की जाती है. इसके साथ ही माता की सवारी यानि गधे को भी पूजा जाता है. 

सवाल -  एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार कहां है?
जवाब - एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला मार्केट दिल्ली में है.

सवाल - क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब - हांगकांग एकमात्र ऐसी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है. 

सवाल  - किस जानवर का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है?
जवाब  - हथिनी का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है. 

सवाल - कौन सा जीव धोखे के डर से अपनी फीमेल पार्टनर का हाथ पकड़कर सोता है?
जवाब - दरअसल, समुद्री ऊदबिलाव अपनी फीमेल पार्टनर का हाथ पकड़कर सोते हैं, क्योंकि उन्हें यह डर होता है कि कहीं उनकी पार्टनर को कोई और ऊदबिलाव साथ न लेकर चला जाए.  

सवाल -  क्या आप बता सकते हैं कि इंसान की खोपड़ी में कुल कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाब - इंसान की खोपड़ी में कुल 22 हड्डियां होती हैं.

Trending news