DU Campus of Learning: दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग की तरफ से 12वीं पास छात्रों के लिए कौशल विकास से जुड़े 36 सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्र कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग के कुछ महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों, जैसे - फोटोग्राफी, इंटीरियर डिज़ाइन, फाइन आर्ट्स एवं डिजिटल आर्ट्स आदि में दाखिला ले सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग (COL) की तरफ से 12वीं पास छात्रों के लिए कौशल विकास से जुड़े 36 सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए छात्रों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी सीओएल की ऑफिशियल वेबसाइट col.du.ac.in पर उपलब्ध है.
बता दें कि इन 36 कोर्सस में से कई कोर्स ऐसे हैं, जिनकी फीस रेगुलर कोर्सेस के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग के प्रिंसिपल प्रो. उमाशंकर पांडेय ने कहा कि जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं पास की हुई है, वे इन कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से पढ़ाई कराई जाती है. जैसे ही एक बैच खत्म होता है, वैसे ही दूसरा बैच आ जाता है. कई बार बैच में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण दो अलग-अलग बैच भी बनाए जाते हैं.
छात्र कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग के कुछ महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों, जैसे - फोटोग्राफी, इंटीरियर डिज़ाइन, फाइन आर्ट्स एवं डिजिटल आर्ट्स, फैशन डिज़ाइन, वेबसाइट डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन्स, मास कम्युनिकेशन (जनसंचार), रेडियो जॉकी, एंकरिंग, टीवी जर्नलिज्म, एक्टिंग, फैशन मॉडलिंग, फिल्ममेकिंग एवं स्क्रीनप्ले, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी एंड एथिकल हैकिंग, एयरपोर्ट मैनेजमेंट और मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन आदि में दाखिला ले सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए छात्रों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग (केशवपुरम मेट्रो के नज़दीक) के ऑफिस जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा. इसके अलावा छात्र डाक के जरिए भी आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं. छात्र किसी भी जरूरी जानकारी के लिए कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग के इस नंबर 011-27181469 या व्हाट्सएप नंबर +91-9312237583 के जरिए संपर्क कर सकते हैं.