DU Admission 2022: CSAS पोर्टल हुआ एक्टिव, इस entry.uod.ac.in पर जाकर ऐसे करें अप्लाई
Advertisement

DU Admission 2022: CSAS पोर्टल हुआ एक्टिव, इस entry.uod.ac.in पर जाकर ऐसे करें अप्लाई

DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि "हम 21 दिनों के लिए एडमिशन पोर्टल को ओपन रखेंगे. वहीं पोर्टल 3 अक्टूबर की शाम तक बंद हो जाएंगे. हम उसके बाद अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे."

DU Admission 2022: CSAS पोर्टल हुआ एक्टिव, इस entry.uod.ac.in पर जाकर ऐसे करें अप्लाई

DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आज कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल को लॉन्च कर दिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्धित सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए इच्छुक छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट entry.uod.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

DU Admission 2022: 21 दिनों के लिए ओपन रहेगा एडमिशन पोर्टल
बता दें कि छात्र अपने पसंद के ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम के लिए 3 अक्टूबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि "हम 21 दिनों के लिए एडमिशन पोर्टल को ओपन रखेंगे. वहीं पोर्टल 3 अक्टूबर की शाम तक बंद हो जाएंगे. हम उसके बाद अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे."

DU Admission CSAS Registration 2022: इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
1. रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट entry.uod.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप सभी जरूरी पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल एंटर करें. 
4. इसके बाद आप स्कैन की हुई मार्कशीट, फोटोग्राफ और अपने हस्ताक्षर अपलोड करें.
5. अब आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म सबमिट करें.

CUET UG 2022 Result: 15 सितंबर तक जारी होगा सीयूईटी यूजी 2022 रिजल्ट
इस साल, दिल्ली विश्वविद्यालय पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) के आधार पर छात्रों को एडमिशन देगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2022 की परीक्षा के परिणाम 15 सितंबर 2022 तक जारी किए जा सकते हैं.

Trending news