Daily Current Affairs 27 June 2022: देखें 27 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement

Daily Current Affairs 27 June 2022: देखें 27 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 27 June 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs 27 June 2022: देखें 27 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 27 June 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - अत्याचार के पीडितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है?
जवाब - 26 जून को

सवाल 2 - रक्षा मंत्रालय ने कितनी सीमा सड़कों पर बीआरओ कैफे (BRO Cafe) स्थापित करने की मंजूरी दी है?
जवाब - 75

सवाल 3 - "ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स 2022" नामक सहकारी परिषद बैठक की अध्यक्षता किसने की है?
जवाब - पीयूष गोयल

सवाल 4 - हाल ही में कहां के सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को समाप्त कर दिया है?
जवाब - अमेरिका

सवाल 5 -  किस व्यक्ति को "गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया गया है?
जवाब - विजय अमृतराज

Daily Current Affairs 26 June 2022: देखें 26 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

सवाल 6 - केंद्र सरकार ने रॉ (R&AW) के प्रमुख के रूप में किसके कार्यकाल में एक साल का विस्तार किया है?
जवाब - सामंत गोयल

सवाल 7 - हाल ही में IAF ने कहां "टेक्निकल लीडरशिप प्रोग्राम" में भाग लिया है?
जवाब - मिस्र

सवाल 8 - जारी की गई ILO की रिपोर्ट के अनुसार, कितने प्रतिशत घरेलू कामगारों के पास व्यापक सामाजिक सुरक्षा नहीं है?
जवाब - 94 प्रतिशत

सवाल 9 - हाल ही में तुर्की, रूस, यूक्रेन और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के बीच अनाज गलियारे के मुद्दे पर बैठक कहां आयोजित हुई है?
जवाब - इस्तांबुल

सवाल 10 - दुनिया के शीर्ष "50नेक्स्ट" पाक कला गेमचेंजर्स की सूची में कितने भारतीयों को शामिल किया गाय है?
जवाब - चार

Trending news