Daily Current Affairs 19th February 2023: देखें 19 फरवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11577447

Daily Current Affairs 19th February 2023: देखें 19 फरवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 19th February 2023: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs 19th February 2023: देखें 19 फरवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 19th February 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - AICTE ने किसके साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर के 'हैरथॉन कवच 2023' का शुभारंभ किया है?
जवाब - BPRD

सवाल 2 - किस AIIMS ने ड्रोन के जरिए तपेदिक की दवाएं पहुंचाने का ट्रायल किया है?
जवाब - AIIMS ऋषिकेश

सवाल 3 - OECD के 'सेवा व्यापार प्रतिबंध सूचकांक' में कौन शीर्ष पर रहा है?
जवाब - जापान 

सवाल 4 - किस देश ने भारत के फ्रोजन सी-फूड से प्रतिबंध हटाया है?
जवाब - कतर

सवाल 5 -  कौन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बने हैं?
जवाब - चेतेश्वर पुजारा

सवाल 6 -  भारतीय सेना के नए उपप्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब - एम वी सुचिंद्र कुमार

सवाल 7 - यूरोप में किस देश की सरकार ने पहली बार 'मासिक धर्म अवकाश' प्रदान करने वाला कानून पारित किया है?
जवाब - स्पेन

सवाल 8 - मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, FY24 में भारत की GDP कितने प्रतिशत की दर से बढ़ेगी?
जवाब - 6.2%

सवाल 9 - हाल ही में जारी 'ग्लोबल लेबर रेजीलिएंस इंडेक्स 2023' में कौन टॉप रहा है?
जवाब - डेनमार्क

सवाल 10 - 'जैगुआर लैंडरोवर इंडिया' के नए MD & CEO कौन बने हैं?
जवाब - राजन अंबा

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news