CUET UG Result 2022: एनटीए ने जारी किया रिजल्ट, यहां जानें चेक करने की प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow11353463

CUET UG Result 2022: एनटीए ने जारी किया रिजल्ट, यहां जानें चेक करने की प्रक्रिया

NTA CUET UG Result 2022 Latest Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 15 सितंबर 2022 को सीयूईटी यूजी 2022 के परिणाम का ऐलान किया गया है. लाखों स्टूडेंट्स इसका बेसब्री से इतजार कर रहे थे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इस वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं. 

CUET UG Result 2022: एनटीए ने जारी किया रिजल्ट, यहां जानें चेक करने की प्रक्रिया

CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी 2022 के रिजल्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो चुका है. एनटीए ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से इसके बारे में जानकारी साझा की है. गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 जुलाई 2022 से 30 अगस्त 2022 तक 6 चरणों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) का आयोजन किया था. अब एनटीए (NTA) ने 15 सितंबर को देर रात इस परीक्षा का परिणाम जारी किया. 

यूजीसी के अध्यक्ष ने दी थी जानकारी
सीयूईटी 2022 रिजल्ट की तारीख और समय के बारे में जानकारी देते हुए यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने बताया था कि एनटीए सीयूईटी यूजी 2022 परिणाम की घोषणा 15 सितंबर 2022 को जाएगी. साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं भी दीं. इसके अलावा यूजीसी के अध्यक्ष ने इसमें भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालयों से यूजी एडमिशन के लिए अपनी वेबसाइट को अपडेट रखने की भी अपील की थी.  

परीक्षा के लिए 15 लाख स्टूडेंट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट पोर्टल और एनटीए वेबसाइट पर देख सकते हैं. आपको बता दें कि सीयूईटी यूजी 2022 के लिए लगभग 15 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसकी प्रोविजनल आंसर-की 8 सितंबर को जारी की गई थी. वही, स्टूडेंट्स की आपत्तियां 10 सितंबर तक स्वीकार की गई थी. इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किए गए.

ऐसे चेक करें CUET UG 2022 रिजल्ट
सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर 'View CUET Result 2022' पर क्लिक करें.
अब रिजल्ट लॉगइन पेज पर CUET आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
अब, 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
CUET परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
CUET UG 2022 परिणाम पृष्ठ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.

इन हेल्पलाइन नंबर्स पर करें संपर्क
सीयूईटी रिजल्ट चेक करने के दौरान स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी 2022 रिजल्ट से संबंधित किसी तरह सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर्स 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं.

Trending news