CUET PG 2022: दो दिन होगा MBA, B.Ed. और Social Work की परीक्षा का आयोजन, देखें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11336729

CUET PG 2022: दो दिन होगा MBA, B.Ed. और Social Work की परीक्षा का आयोजन, देखें पूरी डिटेल

CUET PG 2022: दिए गए प्रश्न पत्र कोड PGQP01 (B.Ed.), PGQP38 (General MBA) और PGQP20 (Social Work) के लिए परीक्षा दो अलग-अलग दिनों में आयोजित की जाएगी क्योंकि इन तीनों प्रश्न पत्रों के पंजीकरण के अनुसार, छात्रों की संख्या इतनी ज्यादा है कि परीक्षा को एक दिन में समायोजित नहीं किया जा सकता है.  

CUET PG 2022: दो दिन होगा MBA, B.Ed. और Social Work की परीक्षा का आयोजन, देखें पूरी डिटेल

CUET PG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से PGQP01 (B.Ed.), PGQP38 (General MBA) और PGQP20 (Social Work) की परीक्षाओं के लिए दो दिनों में आयोजित होने वाली सीयूईटी पीजी 2022 (CUET PG 2022) परीक्षाओं पर स्पष्टीकरण जारी कर दिया गया है.

एनटीए की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट को दो शिफ्टों में आयोजित किया जा रहा है. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया जाएगा. बता दें परीक्षाएं पूरे देश भर में लगभग 500 केंद्रों पर सीबीटी मोड (Computer Based Test) के माध्यम से आयोजित की जाएगी.

प्रश्न पत्र कोड पाठ्यक्रम का नाम परीक्षा की तारीख
PGQP01  (B.Ed.) 

05-09-2022 - शिफ्ट 1 के आधे छात्रों के लिए 

12-09-2022 - बाकी आधे छात्रों के लिए 

PGQP38 (General MBA) 

 07-09-2022 - शिफ्ट 1 के आधे छात्रों के लिए 

12-09-2022 - बाकी आधे छात्रों के लिए 

PGQP20  (Social Work)

 11-09-2022 - शिफ्ट 1 के आधे छात्रों के लिए 

12-09-2022 - बाकी आधे छात्रों के लिए

बता दें कि दिए गए प्रश्न पत्र कोड PGQP01 (B.Ed.), PGQP38 (General MBA) और PGQP20 (Social Work) के लिए परीक्षा दो अलग-अलग दिनों में आयोजित की जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इन तीनों प्रश्न पत्रों के पंजीकरण के अनुसार, छात्रों की संख्या इतनी ज्यादा है कि परीक्षा को एक दिन में समायोजित नहीं किया जा सकता है.

जिन छात्रों की परीक्षा उपरोक्त तारीखों पर होनी है, उनके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. बता दें कि दिनांक 01, 02, 03, 04, 05 और 06 सितंबर 2022 को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं.

छात्र इन परीक्षाओं के लिए अपने एडमिट कार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि, छात्रों को उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उनके रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.                                                                                            

Trending news