Education: ICAI CA Foundation परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू, स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर जाने से पहले जान लें जरूरी बातें
Advertisement
trendingNow11484451

Education: ICAI CA Foundation परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू, स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर जाने से पहले जान लें जरूरी बातें

Chartered Accountants: सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 परीक्षा की शुरुआत 14 दिसंबर यानी कल से होन जा रही है. यह परीक्षा 20 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगी. यहां इसके लिए जारी की गई गाइडलाइन्स दी जा रही हैं. स्टूडेंट्स एक बार अच्छी तरह पढ़ लें...

Education: ICAI CA Foundation परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू, स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर जाने से पहले जान लें जरूरी बातें

CA Foundation December 2022: आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा से जुड़ी अपडेट है. ऐसे स्टूडेंट्स जो आईसीएआई सीए (ICAI CA) फाउंडेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए काम की खबर है. बता दें कि सीए फाउंडेशन की परीक्षा 14 दिसंबर 2022 यानी कल से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने स्टूडेंट्स के लिए कुछ गाइडलाइन्स जारी की है. यहां जानें क्या है ये...

आईसीएआई सीए फाउंडेशन एग्जाम 
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू करेगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 4 दिनों तक किया जाएगा. पहला पेपर 14 दिसंबर 2022 को होगा, जबकि पेपर 2, 3 और 4 का आयोजन 16, 18 और 20 दिसंबर 2022 को होगा. 

परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइन्स
1.आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा एडमिट कार्ड के साथ स्टूडेंट्स को एक वैलिड फोटो आईडी जैसे आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट में से एक लेकर आना होगा. 
2.स्टूडेंट्स को काला/नीला बॉल पेन, पेंसिल, इरेजर आदि लेकर आना होगा.
3.स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा, क्योंकि पेपर होने से 15 मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. 
4.परीक्षा शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स को 15 मिनट का क्वेश्चन पेपर रीडिंग टाइम दिया जाएगा (दोपहर 1:45 बजे क्वेश्चन पेपर बांटे जाएंगे और दोपहर 2 बजे आंसर शीट बंटेगी).  
5.परीक्षा खत्म होने के बाद ही छात्रों को परीक्षा हॉल छोड़ने की परमिशन दी जाएगी. 
6.परीक्षा हॉल से निकलने से पहले स्टूडेंट्स को ओएमआर शीट के साथ क्वेश्चन पेपर भी सब्मिट करना जरूरी है. 
7.इसके साथ ही स्टूडेंट्स को अटेंडेंस शीट पर सिग्नेचर करना जरूरी होगा. 
8.परीक्षा हॉल में स्टूडेंट्स को बुक्स, लिखित सामग्री, स्मार्ट घड़ियां, मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. 

Trending news