Career In Ayurvedic Pharmacy: वर्तमान में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में करियर के बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं. इसका कोर्स आयुर्वेदिक फार्मेसी रोचक करियर के रूप में सामने आया है. इसे करने के बाद नौकरी के शानदार ऑफर मिलते हैं. जानें इससे जुड़ी जरूरी जानकारी
Trending Photos
Career In Ayurvedic Pharmacy: आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति प्राचीन समय से ही भारतीय चिकित्सा का अहम हिस्सा रहा है. वर्तमान में भी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट में करियर के बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं. आयुर्वेदिक फार्मेसी के क्षेत्र में युवा काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. इस कोर्स करने के बाद आकर्षक सैलरी पर नौकरी के ऑफर मिलते हैं. अगर आप भी आयुर्वेद में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको इस डिप्लोमा कोर्स और इससे जुड़ी जॉब प्रोफाइल के बारे में बता रहे हैं.
आयुर्वेदिक फार्मेसी कोर्स के लिए योग्यता
आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी विषय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से 12वीं पास होना जरूरी है.
आयुर्वेदिक फार्मेसी कोर्स में एडमिशन
इस कोर्स में डायरेक्ट बेसिस पर और एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एडमिशन लिया जा सकता है. डायरेक्ट एडमिशन देने वाले कॉलेज में कैंडिडेट के मार्क्स संस्थान के तय नॉर्म्स के अनुसार होने चाहिए. एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देने वाले कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के एडमिशन मिलता है.
आयुर्वेदिक फार्मेसी कोर्स फीस
आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा करने के लिए सरकारी कॉलेज में कम फीस लगती है. औसत फीस 40 हजार से 1 लाख रुपये तक हो सकती है, जो सरकारी संस्थान की अपेक्षा ज्यादा हो सकती है.
ये है कोर्स का सिलेबस
इंट्रोडक्शन ऑफ आयुर्वेद
फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री
फार्मास्यूटिकल एनालिसिस
फिजिकल फार्मेसी
फार्मास्यूटिकल बायोलॉजी
पैथो फिजियोलॉजी
फार्माकोलॉजी
फार्माकोग्नॉसी
फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग
इंडस्ट्रियल फार्मेसी
टॉक्सिकोलॉजी
कॉलेज
स्टूडेंट्स इस कोर्स में प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज से डिप्लोमा कर सकते हैं. अगर आप सरकारी संस्थानों को वरीयता देते हैं तो आगे चलकर इसका काफी फायदा हो सकता है.
जॉब प्रोफाइल और वेतन
समय के साथ नए-नए प्रोफेशन आयुर्वेद का हिस्सा बन गए हैं. आज कई ऐसी जॉब प्रोफाइल हैं, जिनमें बेहतर सैलरी पैकेज है. यहां जानें आयुर्वेदिक फार्मेसी कोर्स करने के बाद इस फील्ड में जॉब प्रोफाइल और सैलरी से जुड़ी डिटेल यहां जानें...
1. आयुर्वेद स्पेशलिस्ट के तौर पर 2- 4 लाख रुपये तक सैलरी पा सकते हैं.
2. मार्केटिंग स्पेशलिस्ट के रूप में 4- 6 लाख रुपये तक आकर्षक वेतन पा सकते हैं.
3. मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के तौर पर 2- 3 लाख रुपये तक सैलरी मिलती है.
4. क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर की जॉब प्रोफाइल पर 3- 4 लाख रुपये तक सैलरी पा सकते हैं.
5. आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के रूप में 2 - 3 लाख रुपये तक बढ़िया वेतन मिलता है.
6. टीचिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो प्रोफेसर के तौर पर 2- 4 लाख रुपये तक वेतन पा सकते हैं.