मक्खियों की मदद से सुलझी कत्ल की गुत्थी: पूछताछ में बचकर निकल गया था 'कातिल'
Advertisement
trendingNow12501089

मक्खियों की मदद से सुलझी कत्ल की गुत्थी: पूछताछ में बचकर निकल गया था 'कातिल'

Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस के सामने तब एक बड़ा संकट खड़ा हो गया जब एक कत्ल के मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा था. लेकिन इस बीच मक्खियों की मदद से पुलिस को बड़ी मदद मिलती है और फिर कातिल पकड़ा जाता है.

मक्खियों की मदद से सुलझी कत्ल की गुत्थी: पूछताछ में बचकर निकल गया था 'कातिल'

Jabalpur: मध्य प्रदेश में मक्खियों ने कत्ल का एक दिलचस्प केस सुलझाया है. एक ऐसा केस जिसमें पुलिस की कुछ भी समझ नहीं आ रहा था और लगभग सभी संदिग्धों से पूछताछ कर ली थी लेकिन कातिल का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने एक बार फिर उस शख्स को बुलाया जिसे पहले सबूतों के अभाव के चलते बरी कर दिया था और इस बार मक्खियों की मदद से केस की पूरी गुत्थी सुलझ गई. मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले का है. 

एक दिन पहले भतीजे के साथ पी शराब:

31 अक्टूबर की सुबह स्थानीय लोगों ने शहर के बाहरी इलाके में एक खेत में एक लाश पड़ा हुई पाई. उसकी पहचान 26 वर्षीय मनोज ठाकुर के रूप में हुई. मनोज एक दिन पहले से लापता था. मनोज को आखिरी बार दिवाली की पूर्व संध्या 30 अक्टूबर को देखा गया था, जब उसने एक स्थानीय दुकान से शराब खरीदी और अपने भतीजे धरम सिंह के साथ खाना खाया. मनोज जब घर नहीं लौटा तो उसके परिवार ने तलाश की और फिर पुलिस से भी संपर्क किया.

पुलिस को नहीं मिल रहा था सुराग:

चूंकि धरम को मनोज के साथ आखिरी बार देखा गया था इसलिए उससे पूछताछ की गई, लेकिन हत्या से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले. दर्जनों संभावित गवाहों से पूछताछ के बावजूद पुलिस को कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला, जिसके साथ उसका विवाद हुआ हो. एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने कहा,'मनोज ठाकुर की हत्या में भतीजा मुख्य संदिग्ध था लेकिन पूछताछ के दौरान उसने अपनी बेगुनाही साबित की.'

यह भी पढ़ें: हत्या, ताबड़तोड़ गोलियां, रंगदारी...दिल्ली के सबसे खूंखार गैंगस्टर्स, जिनके नाम से कांपते हैं लोग

मक्खियों ने दिया पुलिस को इशारा:

परेशान जांचकर्ताओं ने एक नई शुरुआत करते हुए मनोज को जीवित देखने वाले आखिरी व्यक्ति धरम से बात करने का फैसला किया. धरम ने अब तक सहयोग किया था लेकिन अपने दूसरी पूछताछ के दौरान भी वह शांत दिखाई दिया. हालांकि वह इस दौरान मक्खियों से परेशान था जो उसकी शर्ट पर बार-बार आकर बैठ रही थीं. हालांकि धरम उन मक्खियों को बार-बार उड़ा देता लेकिन फिर से आकर बैठ जाती थी. चरगावां पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिषेक पयासी ने यह देखा और संदेह बढ़ा. 

शर्ट ने कैसे खोले राज:

एएसपी दुबे ने कहा धरम पर शक होने के बाद उसे अपनी शर्ट सौंपने के लिए कहा गया. जिसके बाद शर्ट को फोरेंसिक लैब में भेजा गया. फोरेंसिक जांच के दौरान पता चला कि उसकी शर्ट पर खून लगा हुआ था. धरम को पूछताछ के लिए लाया गया और लगातार जिरह के दौरान उसने अपने चाचा को गुस्से में मारने की बात कबूल की.

यह भी पढ़ें: पोर्न देखते-देखते 9 वर्ष की बच्ची से किया रेप और 10 टुकड़ों में काटा शव, अब अदालत ने सुनाई फांसी की सजा

कैसे की अपने चाचा की हत्या?

पुलिस के मुताबिक उसने कहा कि वे दोनों नशे में थे और इसी दौरान उनकी पैसों को लेकर बहस शुरू हो गई थी. मनोज ने कहा कि धरम को उनके पेय और भोजन के लिए अधिक पैसे देने थे, अब तक यह बहस हिंसक हो चुकी थी. धरम का दावा है कि मनोज ने उसे मारा और जिसके बाद गुस्से में उसने लकड़ी के बड़े टुकड़े से जवाबी हमला किया. इस हमले के बाद मनोज की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को घटनास्थल के पास खून से सना हत्या का हथियार मिला, जो धरम के बयान की पुष्टि करता है. उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Trending news