Madhya Pradesh: 1981 से था फरार, अब पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, बच नहीं सका आरोपी
Advertisement
trendingNow12220243

Madhya Pradesh: 1981 से था फरार, अब पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, बच नहीं सका आरोपी

Madhya Pradesh Crime News: आरोपी प्रहलाद के खिलाफ 1981 में पुलिस ने बलवा, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया था.

Madhya Pradesh: 1981 से था फरार, अब पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, बच नहीं सका आरोपी

Madhya Pradesh News:  खंडवा पुलिस ने 43 साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. आरोपी है एक स्थायी वारंटी है. उसके खिलाफ 1981 में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी प्रहलाद के खिलाफ पिपलोद थाना पुलिस ने  बलवा, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया था.

प्रहलाद तक ऐसे पहुंची पुलिस
पुलिस को प्रहलाद के इंदौर में होने की सूचना मिली. पड़ताल में यह सूचना सही पाई गई तो पुलिस ने उससे मोमोज का व्यापारी बनकर संपर्क किया. 15 हजार रुपए प्रतिदिन के मोमोज की डिमांड की बात कहकर उससे सौदा पटाने का समय तय किया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने इस टीम को पुरुस्कृत करने की बात कही है.

पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान
पुलिस ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद से ही गुंडे, बदमाशों और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ का अभियान चला रखा है. इस सप्ताह में प्रहलाद के अलावा खंडवा एसपी की स्पेशल टीम ने 6 स्थायी वारंट व 5 आरोपियों को इंदौर से पकड़कर संबंधित थानों के सुपुर्द किया है.

इनमें 14 साल से फरार 2 हजार रुपए का इनामी इमरान उर्फ मुन्ना, 17 साल से फरार 3 हजार रुपए का इनामी रशीद उर्फ मोटा जैसे अपराधी भी शामिल है. 

(photo symbolic)

Trending news