Delhi News: दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, बस में मारी टक्कर; तीन लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow12551438

Delhi News: दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, बस में मारी टक्कर; तीन लोगों की मौत

Delhi Bus Accident: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई.

Delhi News: दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, बस में मारी टक्कर; तीन लोगों की मौत

Delhi Bus Accident: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

सुबह तड़के हुई दुर्घटना

यह हादसा सुबह 4:45 बजे हुआ, जब वसंत कुंज उत्तर पुलिस थाने को लोहमोड होटल के पास एक बस और ट्रक के टकराने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि तीन लोगों की जान जा चुकी थी.

हादसे में तीन की मौत, एक घायल

मृतकों की पहचान अभिषेक (19), निधि (19) और कांता देवी (50) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, ट्रक का चालक तौफीक (25), जो राजस्थान के अलवर का निवासी है, ट्रक में फंसा हुआ था. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सामान निकालते वक्त हुआ हादसा

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब बस के पीछे खड़े लोग सामान निकाल रहे थे. अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. तीनों लोग ट्रक और बस के बीच बुरी तरह कुचल गए.

मामले की गहन जांच जारी

घटनास्थल पर पुलिस ने गहन निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया. हादसे की वजह और ट्रक की गति की जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

सड़क सुरक्षा पर सवाल

यह हादसा दिल्ली की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण होने वाले दुर्घटनाओं की कड़ी में एक और दुखद घटना है. पुलिस ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

TAGS

Trending news