Ek din Ek film: फिल्म तो हो गई ऑल टाइम हिट, मगर सुनील दत्त को हो गया यह नुकसान
topStories1hindi1616190

Ek din Ek film: फिल्म तो हो गई ऑल टाइम हिट, मगर सुनील दत्त को हो गया यह नुकसान

Padosan: मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद का टुकड़ा रहता है... फिल्म पड़ोसन का यह गाना आज भी पुराना नहीं पड़ा. हर गली-मोहल्ले में हर दिन कोई न कोई, कहीं न कहीं गुनगुनाता है. हिंदी की सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्मों में शुमार पड़ोसन को इसके कंटेंट, म्यूजिक और सितारों के परफॉरमेंस के लिए याद किया जाता हैं. मगर इसका डायरेक्टर कौन थाॽ जानिए...

 

Ek din Ek film: फिल्म तो हो गई ऑल टाइम हिट, मगर सुनील दत्त को हो गया यह नुकसान

Kishore Kumar Film: हिंदी की शानदार कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट सुनील दत्त, किशोर कुमार, महमूद और सायरा बानू स्टारर पड़ोसन के बगैर पूरी नहीं हो सकती. 1968 में आई इस फिल्म का रीमेक साल 2003 में नई पड़ोसन नाम से बना था, मगर उसे लोग भूल गए. पड़ोसन क्लासिक बंगाली फिल्म पाशेर बारी से प्रेरित थी. बतौर निर्माता यह महमूद की पहली फिल्म थी. फिल्म में लीड रोल के लिए उन्होंने गुरु दत्त को साइन किया था, मगर शूटिंग शुरू होने से पहले ही गरु इस दुनिया से विदा हो गए. इसके बाद महमूद ने सुनील दत्त को तैयार किया. महमूद झिझक रहे थे कि सुनील दत्त इस रोल के लिए तैयार होंगे या नहीं क्योंकि पूरी फिल्म में उन्हें मंदबुद्धि आशिक दिखना था. परंतु स्क्रिप्ट सुनकर सुनील दत्त राजी हो गए. रोचक तथ्य यह है कि इस फिल्म के बाद सुनील दत्त की फैन फॉलोइंग गिर गई थी. फैन्स अपने हीरो को मंदबुद्धि आशिक के रूप में देख कर उससे नाराज हो गए.


लाइव टीवी

Trending news