Adipurush Release Date: आदिपुरुष का ट्रेलर अगले मंगलवार को रिलीज हो रहा है और फिल्म 16 जून को. लेकिन शाहरुख की जवान की डेट आगे बढ़ने और 23 जून को अजय देवगन की मैदान के आने से प्रभास स्टारर फिल्म के लिए रास्ता आसान नजर नहीं आ रहा है. जानिए, क्या बन रही है तस्वीर.
Trending Photos
Jawan Release Date: टी-सीरीज की प्रभास-कृति सैनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं. अव्वल तो टीजर के साथ ही फिल्म का विरोध शुरू हो गया था और मेकर्स को बहुत सारा काम फिर से करना पड़ा. लेकिन अब जबकि पिछले दिनों फिल्म के जय श्रीराम गाने तथा दो नए पोस्टरों के साथ कुछ मामला बनता दिख रहा था, वह भी अब खटाई में पड़ता नजर आ रहा है. इसके वजह दो फिल्में हैं, एक तो शाहरुख खान की जवान और दूसरी अजय देवगन की मैदान. आदिपुरुष इन दोनों फिल्मों के बीच घिरती नजर आ रही है.
सवाल कमाई का
असल में पठान के बाद शाहरुख खान की जवान फिल्म ट्रेड और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म के 2 जून को रिलीज होने की उम्मीद थी. लेकिन प्रोडक्शन में कुछ देरी के कारण इसकी रिलीज आगे बढ़ाने की खबरें हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि अब जवान 2 जून के बजाय 28 जून को रिलीज होगी. जबकि आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो रही है. इसका सीधा मतलब है कि आदिपुरुष को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर खेलने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा. अगर जवान समय से रिलीज होती तो आदिपुरुष के आने तक उसका उफान उतर जाता और कोई खतरा नहीं रहता. परंतु अब ऐसा नहीं होगा. जवान की नई रिलीज डेट 600 करोड़ की आदिपुरुष की कमाई को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है.
मैदान कौन मारेगा
आदिपुरुष के मेकर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि जवान के पीछे हटने के बाद वह अपनी फिल्म को प्री-पोन नहीं करेंगे, यानी उसे 16 जून से पहले नहीं लाएंगे. उन्होंने आधिकारिक बयान जारी किया कि वे 16 जून की तारीख पर कायम हैं. असल में न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ट्रिबेका फेस्टिवल में 13 जून को फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर है. 16 जून को हॉलीवुड की चर्चित फिल्म द फ्लैश भी आ रही है. भारत में इसके बड़े दर्शक हैं. आदिपुरुष को रिलीज के हफ्ते भर बाद अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान का भी सामना करना पड़ेगा. यह फिल्म 23 जून को रिलीज हो रही है. अगर आदिपुरुष उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और माउथ पब्लिसिटी ने इसे आगे नहीं बढ़ाया, तो दर्शक मैदान और जवान की तरफ मुड़ जाएंगे. यानी दूसरे ही हफ्ते से आदिपुरुष के कलेक्शन में सेंध लग जाएगी. इस बीच आदिपुरुष का ट्रेलर 9 मई को रिलीज हो रहा है.