Saroj Khan: शुरू हुई सरोज खान की बायोपिक की तैयारी, हंसल मेहता करेंगे डायरेक्ट और एक्ट्रेस पर यह है अपडेट
Advertisement
trendingNow11868270

Saroj Khan: शुरू हुई सरोज खान की बायोपिक की तैयारी, हंसल मेहता करेंगे डायरेक्ट और एक्ट्रेस पर यह है अपडेट

Saroj Khan Biopic: बॉलीवुड इतिहास की सबसे शानदार कोरियोग्राफरों में शुमार सरोज खान ने लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. उनका जीवन बेहद उतार-चढ़ाव से भरा था. उन्हें गुजरे हुए दो साल से ज्यादा हो चुके हैं. अब सरोज खान की बायोपिक की तैयारियां हो रही रही हैं...

 

Saroj Khan: शुरू हुई सरोज खान की बायोपिक की तैयारी, हंसल मेहता करेंगे डायरेक्ट और एक्ट्रेस पर यह है अपडेट

Hansal Mehta: निर्माता भूषण कुमार की यारियां 2 और एनिमल (Film Animal) जैसी फिल्मों के बाद वेब सीरीज काला से डिजिटल स्पेस में कदम रख रहे हैं. इसके बाद उनका प्रोजेक्ट बिल्कुल तरह का होगा. मीडिया में आई खबरों के अनुसार भूषण कुमार (Bhushan Kumar) बॉलीवुड की सबसे चर्चित कोरियोग्राफर (Choreographer) सरोज खान की बायोपिक (Saroj Khan Biopic) बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. हंसल मेहता (Director Hansal Mehta) इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे. यह एक वेबसीरीज होने की संभावना है. बायोपिक को फिलहाल लिखा जा रहा है. साल के आखिर तक स्क्रिप्ट पूरी होने की संभावना है और उसके बाद अगले साल की शुरुआत में इसे अनाउंस किया जा सकता है.

जीवन पर गहन शोध
सरोज खान की बायोपिक को पहले फिल्म के रूप में बनाने की योजना थी, परंतु बॉलीवुड (Bollywood) में उनके लंबे स्ट्रगल और पचास साल से ज्यादा के करियर को देखते हुए इसे वेब सीरीज में बदले जाने पर भी विचार हो रहा है. शुरुआती चर्चा के बाद इसे एपिसोडिक प्रारूप में पेश करने की योजना बनाई गई है. सरोज खान की यात्रा सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रीय भाषाओं तथा विदेश में भी डांस में अपना करियर बनाने वाल करोड़ों लोगों के लिए किसी प्रेरणा की तरह है. हंसल मेहता उनके जीवन पर गहन शोध कर रहे हैं.

2024 में उम्मीद
हंसल मेहता ने बीते दो साल में ओटीटी पर बायोपिक वेब सीरीजों में कामयाबी पाई है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह सरोज खान की कहानी के साथ न्याय कर पाएंगे. उनका लक्ष्य 2024 में सरोज खान की बायोपिक शुरू करने का है. सीरीज का उद्देश्य यही रहेगा कि सरोज खान की जिंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव सामने लाए जाएं. बायोपिक सरोज खान की कठिन जिंदगी और संघर्षों को सामने लाएगी. सरोज खान का करियर पांच दशकों का था, जिस दौरान उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में कोरियोग्राफी की. मिस्टर इंडिया, तेजाब, राम लखन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और देवदास जैस फिल्मों में श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), काजोल और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) पर फिल्माए गए उनके कोरियोग्राफी ड्रांस  हिंदी फिल्मों के दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी. फिलहाल अभी यह तय नहीं है कि कौन-सी एक्ट्रेस उनका रोल स्क्रीन पर निभाएगी.

 

Trending news