Ek Din Ek Film: सवा साल के बच्चे की फिल्म गई ऑस्कर में, इससे ही राजेश खन्ना ने की एंट्री बॉलीवुड में
topStories1hindi1635516

Ek Din Ek Film: सवा साल के बच्चे की फिल्म गई ऑस्कर में, इससे ही राजेश खन्ना ने की एंट्री बॉलीवुड में

Rajesh Khanna: राजेश खन्ना की डेब्यू फिल्म थी, आखरी खत (1966). फिल्म में सवा साल का बच्चा इस स्टार के बराबर हीरो था. फिल्म उस साल भारत की तरह से ऑस्कर में भेजी गई थी. निर्देशक चेतन आनंद की आखरी खत हिंदी में अपने ढंग की अनूठी फिल्म है.

 

Ek Din Ek Film: सवा साल के बच्चे की फिल्म गई ऑस्कर में, इससे ही राजेश खन्ना ने की एंट्री बॉलीवुड में

Bollywood Classics: आज के बॉलीवुड में निर्माता-निर्देशक या तो दूसरी भाषा की फिल्मों के रीमेक कर रहे हैं या फिर हिट फिल्मों के सीक्वल बना रहे हैं. लेकिन एक दौर में मेकर्स और एक्टर जोखिम उठाते थे. राजेश खन्ना की डेब्यू फिल्म (Debut Film) आखरी खत हिंदी का दुर्लभ सिनेमा है. इस फिल्म में निर्देशक चेतन आनंद (Chetan Anand) ने कम संसाधनों के बावजूद नए प्रयोग किए थे. सबसे पहले तो उन्होंने फिल्म में मात्र 15 महीने के एक बच्चे को राजेश खन्ना के समानांतर कहानी का अहम हिस्स बनाया. दूसरा उन दिनों मुंबई की खुली सड़कों पर कैमरामेन जाल मिस्त्री ने हाथों में कैमरा पकड़ कर कुछ बेहतरीन सीन शूट किए थे. फिल्म ऐसे बच्चे (मास्टर बंटी) की कहानी थी, जो मुंबई की सड़कों पर अकेला भटक रहा है. उसे पिता की तलाश है और उसका पिता (राजेश खन्ना) भी उसे ढूंढने के लिए परेशान हैं. फिल्म को भारत की तरफ से 40वें ऑस्कर (Oscar Awards) में भेजा गया था.


लाइव टीवी

Trending news