ऐसी थीं Sholay की मौसी: पराए मर्द को छूना नहीं था पसंद, नहीं दिए रोमांटिक सीन इसलिए करने पड़े मां के रोल
Advertisement

ऐसी थीं Sholay की मौसी: पराए मर्द को छूना नहीं था पसंद, नहीं दिए रोमांटिक सीन इसलिए करने पड़े मां के रोल

Leela Mishra Movies: लीला मिश्रा को फिल्मों में मां और मौसी के किरदारों के लिए याद किया जाता है. लीला ने महज 18 साल की उम्र से ही फिल्मों में मां का किरदार निभाना शुरू कर दिया था.

ऐसी थीं Sholay की मौसी: पराए मर्द को छूना नहीं था पसंद, नहीं दिए रोमांटिक सीन इसलिए करने पड़े मां के रोल

Leela Mishra Life Facts: बात आज बॉलीवुड की लीजेंड्री फिल्म शोले में मौसी का कालजयी किरदार निभाने वालीं लीला मिश्रा (Leela Mishra) की जो हमारे बीच भले ही नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से-कहानियां आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. लीला मिश्रा को फिल्मों में मां और मौसी के किरदारों के लिए याद किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीला मिश्रा ने महज 18 साल की उम्र से ही फिल्मों में मां का किरदार निभाना शुरू कर दिया था. आज हम आपको बताएंगे कि लीला मिश्रा ने फिल्मों में रोमांटिक सीन देने से क्यों मना कर दिया था ? और उस जमाने में लीला को कितनी फीस मिलती थी ?

फिल्मों में रोमांटिक सीन देने से लीला ने कर दिया था मना 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीला को एक फिल्म ऑफर की गई थी जिसमें उनके अपोजिट शाहू मोदक लीड एक्टर थे. फिल्म में लीला और शाहू पर एक रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था. हालांकि, लीला मिश्रा ने ऐसे किसी भी सीन को देने से मना कर दिया था क्योंकि पति के अलावा उन्हें किसी पराए मर्द को छूना मंजूर नहीं था. कहते हैं ऐसे में लीला को इसी फिल्म में शाहू मोदक की मां का किरदार ऑफर कर दिया गया था और यही उनके लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था. इसके बाद लगातार कई फिल्मों में लीला मिश्रा ने मां और मौसी का किरदार निभाया था. 

हीरो से ज्यादा पैसे मिलते थे लीला मिश्रा को …

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन दिनों कम ही लड़कियां फिल्मों में काम करने के लिए राजी हुआ करती थीं. ऐसे में जो भी लड़कियां फिल्मों में काम करतीं उन्हें पुरुष कलाकारों की तुलना में ज्यादा पैसे मिला करते थे. बताते हैं कि लीला मिश्रा के पति राम प्रसाद मिश्रा को जहां 150 रुपए प्रति माह मिलते थे वहीं लीला को तब 500 रुपए प्रति माह मिलते थे.

Trending news