डिंपल को वसीयत में नहीं दी फूटी कौड़ी, जानिए Rajesh Khanna ने अपनी सारी प्रॉपर्टी किसके नाम कर दी थी?
Advertisement

डिंपल को वसीयत में नहीं दी फूटी कौड़ी, जानिए Rajesh Khanna ने अपनी सारी प्रॉपर्टी किसके नाम कर दी थी?

Rajesh Khanna Downfall: करियर का डाउनफॉल देखकर राजेश खन्ना गहरे अवसाद में चले गए थे और लाख कोशिश करने के बाद भी वे फिल्मों में वैसा कमबैक नहीं कर सके थे जिसकी उन्हें उम्मीद थी.

डिंपल को वसीयत में नहीं दी फूटी कौड़ी, जानिए Rajesh Khanna ने अपनी सारी प्रॉपर्टी किसके नाम कर दी थी?

Rajesh Khanna Dimple Kapadia Marriage: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जैसा स्टारडम राजेश खन्ना का था, कहते हैं वैसा आज भी बॉलीवुड के कई टॉप स्टार्स का नहीं हैं. राजेश खन्ना की दीवानगी का आलम ये था कि एक्टर के प्यार में पागल हुए लोग उन्हें अपने खून से लैटर लिखा करते थे. यही नहीं, राजेश खन्ना की ड्रेसिंग से लेकर हेयरस्स्टाइल तक को उस दौर में कई लोग फॉलो किया करते थे. हालांकि, अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन वाले अवतार में आने के बाद बिग स्क्रीन के सारे समीकरण बदल गए थे.

और देखते ही देखते चला गया राजेश खन्ना का दौर 

राजेश खन्ना रोमांटिक हीरो थे वहीं अमिताभ बच्चन एक्शन का ऐसा तूफान लेकर आए जिससे काका का करियर बुरी तरह प्रभावित हो गया था. आलम ये था कि इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार को फिल्मों में काम तक मिलना बंद हो गया था. करियर का डाउनफॉल देखकर राजेश खन्ना गहरे अवसाद में चले गए थे और लाख कोशिश करने के बाद भी वे फिल्मों में वैसा कमबैक नहीं कर सके थे जिसकी उन्हें उम्मीद थी. बहरहाल, तबाह होते करियर का असर राजेश खन्ना की पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा और डिंपल ने उनका साथ छोड़ दिया था. 

वसीयत में डिंपल को नहीं दी थी फूटी कौड़ी 

आगे चलकर राजेश खन्ना को जब कैंसर डिटेक्ट हुआ तब डिंपल उनके पास आ गईं थीं. हालांकि, राजेश खन्ना ने अपनी वसीयत में डिंपल के लिए एक फूटी कौड़ी नहीं रखी थी. आपको बता दें कि राजेश खन्ना ने अपने निधन से पहले जो वसीयत बनवाई थी उसमें सारी संपत्ति उन्होंने अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के नाम कर दी थी. बताते चलें कि साल 2012 में कैंसर से लड़ते हुए राजेश खन्ना का निधन हो गया था.

Trending news