Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या हैं सबसे रईस ऐक्ट्रेस, हुस्न ही नहीं संपत्ति का हिसाब भी उड़ा देगा होश
topStories1hindi1626488

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या हैं सबसे रईस ऐक्ट्रेस, हुस्न ही नहीं संपत्ति का हिसाब भी उड़ा देगा होश

Aishwarya Rai Bachchan Fees: अगले महीने ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 2 में नजर आएंगी. पिछले साल फिल्म का पहला पार्ट आया. हिंदी में पार्ट-1 भले ही नहीं चला, परंतु साउथ में फिल्म खूब चली. ऐश्वर्या लगातार काम कर रही हैं और कमाई के मामले में वह बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों से आगे हैं.

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या हैं सबसे रईस ऐक्ट्रेस, हुस्न ही नहीं संपत्ति का हिसाब भी उड़ा देगा होश

Aishwarya Rai Bachchan Net Worth: हिंदी फिल्में भले ही फ्लॉप होती रहें, निर्माताओं को घाटा होता रहे, लेकिन फिल्मी सितारों की कमाई बढ़ती जाती है. वे अपनी फीस लेकर अलग हो जाते हैं. फिल्म में चेहरा दिखता है, तो उन्हें विज्ञापन भी मिलते हैं. कार्यक्रमों में मौजूदगी दर्ज कराने की फीस भी मिलती है. हालांकि बॉलीवुड में पुरुष और महिला सितारों की फीस में भारी असमानता है, लेकिन कमाई के मामले में हीरोइनें भी पीछे नहीं हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आज बॉलीवुड की सबसे रईस एक्ट्रेस, पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्य राय बच्चन हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लेकर बड़े एंडोर्समेंट और खुद की कंपनियों समेत अन्य कंपनियों में निवेश से उन्हें हर साल करोड़ों की कमाई होती हैं.


लाइव टीवी

Trending news