Rewari Vidhan Sabha Chunav Result 2024: रेवाड़ी में लालू के दामाद को 28 हजार से ज्यादा वोटों से मिली शिकस्त, BJP के लक्ष्मण सिंह जीते
Advertisement
trendingNow12463134

Rewari Vidhan Sabha Chunav Result 2024: रेवाड़ी में लालू के दामाद को 28 हजार से ज्यादा वोटों से मिली शिकस्त, BJP के लक्ष्मण सिंह जीते

Rewari Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की तस्वीर साफ हो चुकी है. रेवाड़ी विधानसभा सीट (Rewari Vidhan Sabha Chunav Result 2024) से भाजपा के लक्ष्मण सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव के बीच सीधा मुकाबला था, जिसमें लक्ष्मण सिंह को जीत मिली.

rewari vidhan sabha election results

Rewari Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा की रेवाड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी के लक्ष्मण सिंह 28769 वोटों से जीत गए हैं. लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव को करारी शिकस्त मिली है. यह कांग्रेस ही नहीं बल्कि आरजेडी के लिए भी झटका माना जा रहा है. चिरंजीव राव के पिता अजय सिंह यादव हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने बेटे के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. लेकिन खाते में जीत नहीं आई. चुनाव प्रचार करने के लिए लालू यादव की बेटी भी मैदान में उतरी थीं. 

LIVE: रेवाड़ी विधानसभा सीट के लाइव नतीजे

रेवाड़ी विधानसभा सीट(Rewari Vidhan Sabha Chunav Result 2024) हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आती है. रेवाड़ी नगरपालिका परिषद है. यह दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में दिल्ली से लगभग 82 किमी और गुड़गांव से 51 किमी दूर स्थित है.  रेवाड़ी(Rewari Vidhan Sabha Chunav Result 2024) में कुल मतदाताओं की संख्या 7,32,913 है जिसमें पुरुष मतदाता 3,82,482 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 3,50,424 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 7 है.  इस बार के हरियाणा चुनाव काफी रोमांचक रहे हैं क्योंकि इस बार का मुद्दा किसानों से जुड़ा है. अब रेवाड़ी(Rewari Vidhan Sabha Chunav Result 2024) की जनता ने किसके पक्ष में फैसला दिया है, इसके रुझान थोड़ी देर में पता चलने लगेंगे.

यह सीट 1967 से ही कांग्रेस का अभेद किला रहा है. यहां अब तक कुल 13 चुनाव हुए हैं जिसमें से 8 बार जीत कांग्रेस के हाथ लगी है. कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव ने इस सीट पर 1991 से 2014 तक अपना दबदबा बनाए रखा था. 

हरियाणा चुनाव नतीजे LIVE: जानें कौन कहां से जीत रहा

रेवाड़ी का चुनावी इतिहास: इस सीट से पहला चुनाव 1967 में लड़ा गया था जिसमें कांग्रेस पार्टी की सुमित्रा देवी ने जीत हासिल की थी, तो वहीं 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ही चिरंजीव राव ने बाजी मारी थी. बीजेपी अभी भी 10 साल से इस सीट पर जीत का इंतजार कर रही है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी को आखिरी जीत 2014 में रणधीर सिंह ने दिलाई थी. रणनीति बदलते हुए BJP ने पिछले चुनाव में सुनील कुमार को मैदान में उतारा लेकिन कांग्रेस के चिरंजीव राव ने उन्हें 1317 वोटों से मात दे दी. 2014 में बीजेपी के रणधीर सिंह को 81,103 वोट मिले थे जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार सतीश यादव को 45,466 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और उम्मीद है कि 12 बजे तक हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का चेहरा साफ हो जाएगा. 

Trending news