Maharashtra Election Result 2024: चुनाव में बंपर जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैं आज का अभिमन्यु हूं. महाराष्ट्र की जनता ने हमें अप्रत्याशित जीत दिलाई है. इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. उन्होंने जो नारा दिया था 'एक हैं तो सेफ हैं', उसके अनुरूप सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया... यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है."
Trending Photos
Who will be Maharashtra CM: महाराष्ट्र में वो हुआ, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी. शनिवार को जब नतीजे आए तो बीजेपी-एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी की महायुति ने बंपर जीत हासिल की है और महाविकास अघाड़ी को बुरी तरह हार मिली. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर फिलहाल महायुति 225 सीटों पर आगे चल रही है और एमवीए 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 12 सीटों पर आगे हैं. अब सवाल ये है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा?
'मैं आज का अभिमन्यु हूं'
चुनाव में बंपर जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैं आज का अभिमन्यु हूं. महाराष्ट्र की जनता ने हमें अप्रत्याशित जीत दिलाई है. इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. उन्होंने जो नारा दिया था 'एक हैं तो सेफ हैं', उसके अनुरूप सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया... यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है."
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा। पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे। फैसला सभी को स्वीकार्य… pic.twitter.com/eKpGm79VEV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र पीएम मोदी के पीछे है. महाराष्ट्र में एक धर्म विशेष के ध्रुवीकरण को खत्म किया. संतों का धन्यवाद, जिन्होंने गांव-गांव जाकर अलख जगाई, जिसके कारण जीत मिली है. एकता की विजय है महायुति की विजय है.
महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा. पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे. फैसला सभी को स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है.' देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है. यह भाजपा की जीत है, इसमें मेरा योगदान बहुत छोटा है.
धरे रह गए एमवीए के तमाम दांव-पेच
महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) ने मतगणना शुरू होने से पहले ही अपने 160 से अधिक उम्मीदवारों और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों से समर्थन पत्र जमा कर लिए थे. इन समर्थन पत्रों में उम्मीदवारों ने गठबंधन के सत्ता में आने पर उसे राज्य में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का वादा किया था. 20 नवंबर को हुए 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार को हुई. सूत्रों ने बताया था कि नतीजों की घोषणा के बाद 160 से अधिक उम्मीदवारों से मिले समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपे जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार, यह एक सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने कहा था कि एमवीए उम्मीदवारों के अलावा, कुछ निर्दलीय और बागी जो चुनाव जीत सकते हैं, उनसे भी संपर्क किया गया था. एमवीए में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा), शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस शामिल हैं.