Maharashtra Election Natije 2024: स्वरा भास्कर के पति फहाद को मिली शिकस्त, एक्ट्रेस ने फोड़ा EVM पर ठीकरा, बोलीं- 99% चार्ज कैसे हो सकती है मशीन?
Advertisement
trendingNow12527744

Maharashtra Election Natije 2024: स्वरा भास्कर के पति फहाद को मिली शिकस्त, एक्ट्रेस ने फोड़ा EVM पर ठीकरा, बोलीं- 99% चार्ज कैसे हो सकती है मशीन?

Maharashtra Chunav Natije: एक्स पर स्वरा भास्कर ने लिखा, 'पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीनें खुलीं, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे?'

Maharashtra Election Natije 2024: स्वरा भास्कर के पति फहाद को मिली शिकस्त, एक्ट्रेस ने फोड़ा EVM पर ठीकरा, बोलीं- 99% चार्ज कैसे हो सकती है मशीन?

Maharashtra Election Result 2024: ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ने का सिलसिला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हो गया है. जैसे ही कई राउंड्स की वोटिंग के बाद अणुशक्ति नगर से अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद पिछड़े, उन्होंने चुनाव आयोग पर ईवीएम का तीर छोड़ दिया. फहाद को एनसीपी (अजित पवार) की प्रत्याशी सना मलिक ने 3387 वोटों के अंतर मात दी है.  

एक्स पर स्वरा भास्कर ने लिखा, 'पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीनें खुलीं, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे?'

अहमद बोले- 17 राउंड तक था आगे

अहमद ने ट्वीट में कहा था कि 17 राउंड तक वह आगे चल रहे थे. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को चुनाव आयोग तक लेकर जाएंगे. फहाद का मुकाबला महाराष्ट्र के बड़े नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से था. लेकिन वह चुनाव हार गए. 

पति का बढ़ाया था हौसला

रिजल्ट आने से पहले स्वरा पति का हौसला बढ़ाती नजर आईं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर स्वरा ने कैप्शन में लिखा, "पिछले महीने में बहुत कुछ हुआ! मैं अभी भी इस बात को समझ नहीं पा रही हूं कि मैंने भारतीय चुनावी लोकतंत्र के बारे में जमीनी स्तर पर क्या सीखा है? यहां मेरे जीवन के सबसे यादगार अनुभव की एक झलक है." पति का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'आपके लिए और भी बहुत कुछ है फहाद अहमद. कल अच्छा हो!" 'रांझणा' स्टार ने पोस्ट के अंत में अणुशक्ति नगर और वहां के निवासियों को धन्यवाद देते हुए लिखा, " हर उस व्यक्ति का धन्यवाद जिसने इन नए रास्तों पर हमारा हाथ थामा, कृतज्ञ हूं.”

बीजेपी गठबंधन की बंपर जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुआई वाली महायुति को बंपर जीत हासिल हुई है. वह 288 सीटों में से 225 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एमवीए 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 13 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी फिलहाल 131 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि शिवसेना (एकनाथ शिंदे) 55 सीटों और अजित पवार की एनसीपी 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं उद्धव ठाकरे कीश शिवसेना 21, कांग्रेस 17 और शरद पवार की एनसीपी महज 10 सीटों पर ही आगे चल रही है. 

Trending news