Godda Lok Sabha Election 2024: गोड्डा से BJP ने चौथी बार निशिकांत दुबे को उतारा मैदान में, क्या INDIA तोड़ पाएगा रिकॉर्ड?
Advertisement

Godda Lok Sabha Election 2024: गोड्डा से BJP ने चौथी बार निशिकांत दुबे को उतारा मैदान में, क्या INDIA तोड़ पाएगा रिकॉर्ड?

Lok Sabha Election 2024: झारखंड की हॉट सीट कही जाने वाली गोड्डा लोकसभा सीट पर इस बार भी भाजपा ने निशिकांत दुबे को मौका दिया है. निशिकांत दुबे यहां से चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले तीन चुनाव में वे लगातार जीतते आ रहे हैं.

Godda Lok Sabha Election 2024: गोड्डा से BJP ने चौथी बार निशिकांत दुबे को उतारा मैदान में, क्या INDIA तोड़ पाएगा रिकॉर्ड?

Lok Sabha Election 2024: झारखंड की हॉट सीट कही जाने वाली गोड्डा लोकसभा सीट पर इस बार भी भाजपा ने निशिकांत दुबे को मौका दिया है. निशिकांत दुबे यहां से चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले तीन चुनाव में वे लगातार जीतते आ रहे हैं. इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए विपक्ष को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा.

गोड्डा लोकसभा सीट क्यों है महत्वपूर्ण

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र हमेशा से सुर्खियों में रहा है. इस लोकसभा क्षेत्र में मधुपुर, देवघर, जरमुंडी, पोरेयाहाट, गोड्डा और महगामा छह विधानसभा सीटें शामिल हैं. गोड्डा, देवघर और दुमका जिलों में फैला यह क्षेत्र अपनी कोयला खदानों के लिए प्रसिद्ध है. इस क्षेत्र को सुंदर नदी की वजह से भी जाना जाता है. यहां ललमटिया कोयला खदान पूरे एशिया में प्रसिद्ध है.

भाजपा के निशिकांत दुबे का दबदबा

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में कभी कांग्रेस का दबदबा हुआ करता था. लेकिन 2009 से यहां भाजपा ने मजबूत पकड़ बनाई हुई है. भाजपा के निशिकांत दुबे ने 2009, 2014 और फिर 2019 में यहां से लगातार जीत हासिल की है. 2019 के चुनाव में निशिकांत दुबे को 6,37,610 वोट मिले थे. यहां 9,06,942 पुरुष मतदाता और 8,09,820 महिला मतदाता हैं. कुल मतादाताओं की संख्या 17,16,766 है.

झारखंड में चुनाव की तारीखें

-झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान
-18, 26, 29 अप्रैल और 7 मई को जारी होगी अधिसूचना
-25 अप्रैल, 3, 6 और 14 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
-13, 20, 25 मई और 1 जून को होंगे मतदान

गोड्डा में कब होगा मतदान?

गोड्डा में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा.

Trending news