GK Ke Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं.
Trending Photos
Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.
सवाल 1 - दुनिया की सबसे छोटी महिला किस देश में है ?
जवाब 1 - दुनिया की सबसे छोटी महिला भारत में है.
सवाल 2 - किस देश में हरा सूर्य दिखाई देता है ?
जवाब 2 - नार्वे में हरा सूर्य दिखाई देता है.
सवाल 3 - वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है ?
जवाब 3 - भालू घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है.
सवाल 4 - वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है ?
जवाब 4 - काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.
सवाल 5 - अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा ?
जवाब 5 - नहीं, आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.
सवाल 6 - 3 संख्याओं का योग 149 है, तीसरी संख्या पहली से 4 गुना है और पहली दूसरी से 5 कम है; नंबर क्या हैं ?
जवाब 6 - माना पहली संख्या x है.
तब सवाल के मुताबिक
दूसरी संख्या : x+5
तीसरी संख्या : 4x
सवाल के अनुसार समीकरण
X+x+5+4x=149
6x+5=149
6x=149–5
6x=144
X=144/6=24
इस प्रकार, पहली संख्या=24
दूसरी संख्या, 24+5=29
तीसरी संख्या , 4*24=96
सवाल 7 - कौन सा जानवर 15 देशों का राष्ट्रीय पशु है ?
जवाब 7 - शेर ही वो जानवर 15 देशों का राष्ट्रीय पशु है.