UPSC Rajya Sabha: आईएएस आईपीएस के अलावा यूपीएससी एग्जाम से भरे जाने वाले आईएफएस के पद भी खाली पड़े हैं.
Trending Photos
IAS IPS Vacancy in India: देश की सबसे हार्ड परीक्षाओं में से एक UPSC के तहत भरे जाने वाले IAS IPS के पद खाली पड़े हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के क्रमश: 1,316 और 586 पद खाली हैं. सिंह ने राज्यसभा को एक लिखित जवाब में बताया कि एक जनवरी, 2024 तक 6,858 आईएएस की कुल स्वीकृत संख्या में से 5,542 अधिकारी कार्यरत थे. कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि 5,055 की स्वीकृत संख्या के मुकाबले 4,469 आईपीएस अधिकारी कार्यरत थे.
उन्होंने कहा कि आईएएस के 1,316 खाली पदों में से 794 डायरेक्ट भर्ती के लिए और 522 प्रमोशन के पद हैं. मंत्री ने कहा कि आईपीएस के 586 खाली पदों में से 209 डायरेक्ट भर्ती के लिए और 377 प्रमोशन के पद हैं. सिंह ने कहा कि भारतीय वन सेवा (आईएफएस) में 3,193 की स्वीकृत संख्या के मुकाबले 2,151 अधिकारी कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि 1,042 खाली आईएफएस पदों में से 503 डायरेक्ट भर्ती और 539 प्रमोशन के पद हैं.
आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. मंत्री ने अपने डिटेल जवाब में पिछले 5 साल के दौरान जनरल, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आईएएस, आईपीएस और आईएफएस में की गई नियुक्तियों की डिटेल भी शेयर कीं.
2022 में किस कैटेगरी के कितने अफसर बने
साल 2022 की सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के दौरान आईएएस में जनरल कैटेगरी से 75, ओबीसी कैटेगरी से 45, अनुसूचित जाति कैटेगरी से 29 और अनुसूचित जनजाति कैटेगरी से 13 नियुक्तियां की गईं. इसी तरह, इसी अवधि के दौरान आईपीएस में 83 जनरल, 53 ओबीसी, 31 एससी और 13 एसटी नियुक्तियां की गईं. मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सीएसई 2024 के दौरान आईएफएस में कुल 43 जनरल, 51 ओबीसी, 22 एससी और 11 एसटी नियुक्तियां की गईं.
SSC CHSL 2024 की वैकेंसी डिटेल जारी, जानिए किस डिपार्टमेंट में भरे जाने हैं कितने पद?
इनपुट एजेंसी से