SSC MTS Result How to Check: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
Trending Photos
SSC Result Updates: SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ परिणाम 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही SSC MTS रिजल्ट 2024 जारी करने की प्लानिंग कर रहा है. आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी करने की तारीख और समय अभी तक जारी नहीं किया गया है. एक बार जारी होने के बाद, SSC MTS रिजल्ट 2024 आधिकारिक SSC वेबसाइट - ssc.gov.in पर उपलब्ध होगा.
एसएससी मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के लिए लिखित परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर, 2024 के बीच आयोजित की गई थी. एमटीएस और हवलदार परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 29 नवंबर को जारी की गई थी, और आपत्तियां उठाने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर तक थी. पिछले साल के ट्रेंड्स के मुताबिक, एसएससी एमटीएस परीक्षा के रिजल्ट परीक्षा आयोजित होने के एक महीने बाद जारी किए गए हैं. पिछले साल, एसएससी एमटीएस 2022 सीबीटी के रिजल्ट 3 सितंबर को घोषित किए गए थे.
एसएससी एमटीएस 2024 रिजल्ट: कैसे करें जांचें
स्टेप 1: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट चेक करने का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पजे खुल जाएगा, यहां आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन करना होगा.
स्टेप 4: लॉगिन करने के बाद एसएससी एमटीएस 2024 रिजल्ट आप चेक कर पाएंगे. आप चाहें तो उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) फॉर्मेट में आयोजित की गई थी. पेपर में सवाल ऑब्जेक्टि टाइप और मल्टिपल चॉइस टॉइप के थे.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से, एसएससी का लक्ष्य कुल 9583 वैकेंसी को भरना है, जिनमें से 6144 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) के लिए और 3439 हवलदार के लिए हैं.
Sarkari Result: CRPF कांस्टेबल एग्जाम 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
Year Ender 2024: NEET UG से लेकर SSC MTS तक, इस साल लीक होने वाले पेपर्स की लिस्ट