SBI Jobs: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आवेदन मांगे हैं. बैंक में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह शानदार मौका है. यहां स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी किया है.
Trending Photos
SBI Recruitment 2024: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है. SBI ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के 169 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती प्रक्रिया इंजीनियरिंग और संबंधित क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 22 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 12 दिसंबर 2024 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन करें और इस मौके का लाभ उठाएं.
किन पदों पर हो रही है भर्ती?
इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर समेत कई अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञता और अनुभव होना अनिवार्य है. यह नौकरी उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं.
योग्यता और अनुभव क्या चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना भी जरूरी है. इन जरूरतों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एज लिमिट और सैलरी
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए.
चयनित उम्मीदवारों को 48,480 से 85,920 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा, बैंक द्वारा अतिरिक्त भत्ते और लाभ भी प्रदान किए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होमपेज पर "Current Vacancies" के लिंक पर क्लिक करें.
संबंधित पद के लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें.
सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें.
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी जरूर रखें.
क्यों है ये नौकरी खास?
SBI की इस भर्ती में न केवल आकर्षक वेतन है, बल्कि स्थायित्व और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं. यह भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक में करियर बनाने का एक बेहतरीन अवसर है.