Indian Air Force कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, अगर कोई दिक्कत है तो इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन
Advertisement
trendingNow12146968

Indian Air Force कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, अगर कोई दिक्कत है तो इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन

AFCAT 1 Score Card 2024: IAF भर्ती अभियान का टारगेट फ्लाइंग ब्रांच और ग्रुप ड्यूटी ब्रांच के लिए अलग अलग पदों की 317 वैकेंसी को भरना है.

Indian Air Force कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, अगर कोई दिक्कत है तो इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन

AFCAT 1 Helpline Number 2024: भारतीय वायु सेना (IAF) ने आज, 8 मार्च को अपनी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर AFCAT 01/2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार फ्लाइंग ब्रांच और ग्रुप ड्यूटी ब्रांच के लिए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

IAF भर्ती अभियान का टारगेट फ्लाइंग ब्रांच और ग्रुप ड्यूटी ब्रांच के लिए अलग अलग पदों की 317 वैकेंसी को भरना है. AFCAT एग्जाम 16, 17 और 18 फरवरी 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी. 

How to check AFCAT 01/2024 result?

  • AFCAT 01/2024 रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार इन आसान स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडे्टस सबसे पहले IAF AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको AFCAT 01/2024 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको मांग गई जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट करना है. 

  • सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप इस रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

  • रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://afcat.cdac.in/afcatreg/candidate/login है.

AFCAT 1 Helpline Number 2024

किसी भी मदद के लिए, उम्मीदवार फोन नंबर: 020-25503105 या 020- 25503106 ई-मेल - afcatcel@cdac.in पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.

Details on AFCAT 1 Score Card 2024

  • कैंडिडेट्स के इंडिविजुअल नंबर: उम्मीदवार अपने प्राप्त नंबरों और नॉर्मलाइज्ड नंबर चेक कर सकेंगे.

  • कट ऑफ मार्क्स: IAF अलग अलग ब्रांचेज और कैटेगरी के लिए ऑवरऑल कट-ऑफ नंबर भी जारी करेगा. ये कट-ऑफ अंक तय करते हैं कि कौन से उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले फेज, वायु सेना चयन बोर्ड (एएफएसबी) इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई हुए हैं.

Trending news