Govt Jobs 2024: सेंट्रल सिल्क बोर्ड से लेकर एपेक्स और इंडियन ओवरसीज बैंक समेत कई संस्थानों में सरकारी नौकरी करने का मौका है. यहां अलग-अलग पदों पर भर्ती चल रही है. यहां देंखें इन भर्तियों से जुड़ी शॉर्ट डिटेल्स..
Trending Photos
Government Job Alert: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की हो सकती है. दरअसल, इस दिनों कई संस्थानों में रिक्तियों को भरने के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. इन अलग- अलग भर्तियों के लिए आप योग्यता के मुताबिक अप्लाई कर सकते हैं. सभी वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट से लेकर योग्यता और एज लिमिट सब अलग है. यहां हम आपको इनसे जुड़ी जरूरी जानकारी शॉर्ट में दे रहे हैं, जिससे आपको पता रहे कि कहां-कहां वैकेंसी हैं.
IIT इलाहाबाद भर्ती 2024
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है. चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इस वैकेंसी के लिए आवेदन की लास्ट डेट 19 सितंबर है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 147 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 47, एसोसिएट प्रोफेसर के 44 और प्रोफेसर के 56 पद भरे जाएंगे. भर्ती डिटेल्स वेबसाइट apply.iiita.ac.in पर मिल जाएगी. वहीं, आवेदन फॉर्म इस पते पर भेजना होगा - रजिस्ट्रार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद, देवघाट, झलवा, प्रयागराज- 211015.
HLL Life Care Ltd भर्ती 2024
एचएलएल लाइफकेयर में सीनियर और जूनियर डायलिसिस टेक्निशियन के 1,121 पद भरे जाएंगे. सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. भर्ती डिटेल्स जानने और आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट lifecarehll.com पर जाएं. ईमेल एड्रेस hrhincare@liecarehll.com पर भी आवेदन फॉर्म भेजना है. चयनित होने पर सैलरी 24, 000 से 53,000 तक मिलेगी.
सेंट्रल सिल्क बोर्ड वैकेंसी 2024
सेंट्रल सिल्क बोर्ड ने साइंटिस्ट बी के 122 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2024 है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए csb.gov.in पर जाएं. इस वैकेंसी के लिए साइंस या एग्रीकल्चर में पोस्ट ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट 35 साल है. चयन इंटरव्यू और डीवी राउंड के जरिए होगा.
एपेक्स बैंक भर्ती 2024
एमपी एपेक्स बैंक की इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट apexbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आखिरी तारीख 5 सितंबर 2024 है. चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डीवी और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. कुल 197 पदों के लिए संबंधित फील्ड में 35 साल तक के बैचलर और मास्टर डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं. सैलरी 1 से 1.43 लाख रुपये महीना है.
इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2024
यहां अप्रेंटिस के 550 पदों पर भर्तियां होनी हैं. आवेदन की लास्ट डेट 10 सितंबर 2024 है. आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iob.in पर जाना होगा. 20 से 28 साल तक ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.