BPSC 70th New Notification: बीपीएससी ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, 70वीं सीसीई एग्जाम वाले कैंडिडे्टस की लिए है जरूरी
Advertisement
trendingNow12552178

BPSC 70th New Notification: बीपीएससी ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, 70वीं सीसीई एग्जाम वाले कैंडिडे्टस की लिए है जरूरी

BPSC 70th CCE 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नोटिफिकेशन और नया अपडेट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां दिए गए हैं.

BPSC 70th New Notification: बीपीएससी ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, 70वीं सीसीई एग्जाम वाले कैंडिडे्टस की लिए है जरूरी

BPSC Sarkari Naurki: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा ( BPSC 70th CCE ) के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में परीक्षा केंद्र कोड के बारे में डिटेल जानकारी दी गई है, जो आज, 10 दिसंबर, 2024 से उम्मीदवार के डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी. आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'दिनांक 13.12.2024 को आयोजित की जाने वाली एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा के अन्तर्गत प्रवेश-पत्र (e-Admit Card) डाउनलोड करने की प्रक्रिया दिनांक-06.12.2024 से प्रारम्भ है. डाउनलोड किये गये e-Admit Card में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केन्द्र कोड के रूप में दर्ज है, जिसमें केन्द्र कोड (Centre Code) एवं जिला का नाम अंकित है. अतः उक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियो को सूचित किया जाता है कि परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों को उनके Dashboard पर दिनांक-10.12.2024 से उपलब्ध रहेगी.'

बीपीएससी 70वीं सीसीई एडमिट कार्ड: डाउनलोड करने के स्टेप

आयोग ने BPSC 70वीं CCE के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपने संबंधित एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं-

स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, यानी bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, BPSC 70वीं CEE प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

स्टेप 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 6: अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें. उम्मीदवार यहां BPSC CCE 70वीं एडमिट कार्ड जारी करने के डिटेल का उल्लेख करते हुए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.

BPSC CCE 70th admit card notification Check Here

New notification Direct link

3 साल तक बंद रखा फोन! पहले किया SSC पास फिर 24 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक करके बन गईं IAS

CUET-UG, PG 2025 में बदलाव के लिए स्टूडेंट्स, पैरंट्स, टीचर्स से मांगेगे सुझाव, जारी होंगी नई गाइडलान

TAGS

Trending news