Jobs 2024: BECIL में जॉब का बढ़िया मौका, मॉनिटर पदों के लिए ग्रेजुएट्स 4 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म
Advertisement
trendingNow12127350

Jobs 2024: BECIL में जॉब का बढ़िया मौका, मॉनिटर पदों के लिए ग्रेजुएट्स 4 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म

BECIL Vacancy 2024: BECIL ने मॉनिटर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 4 मार्च है. आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी यहां देख कर सकते हैं. 

Jobs 2024: BECIL में जॉब का बढ़िया मौका, मॉनिटर पदों के लिए ग्रेजुएट्स 4 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म

BECIL Monitor Recruitment 2024: अगर आप बेसिल (BECIL) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपकी ख्वाहिश पूरी हो सकती है. दरअसल, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) ने कुछ पदों के लिए  वैकेंसी निकाली है. यहां मॉनिटर के पदों के लिए युवाओं के आमंत्रित किए जा रहे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और फॉर्म भरने के लिए अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट besil.com पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की लास्ट डेट
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड में मॉनिटर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 4 मार्च 2024 तक का समय है. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
बेसिल में मॉनिटर पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 
कैंडिडेट्स को संबंधित लैंग्वेज पर पकड़ होने के साथ कंप्यूटर की भी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए. 
आवदकों के पास मीडिया/न्यूज फील्ड में एक साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.

योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पद से जुड़ी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा समेत अन्य भर्ती पात्रता नियमों की अच्छी तरह जांच कर लें, क्योंकि आवेदन में किसी भी तरह की गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन अमान्य कर दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के तौर पर 885 रुपये अदा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 531 रुपये देना होगा. 

ये रहा ऑनलाइन आवेदन का आसान तरीका
आवेदन करने के लिए बेसिल की ऑफिशियल वेबसाइट besil.com पर जाएं.
यहां होम पेज पर करियर पेज पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म (ऑनलाइन आवेदन) पर क्लिक करें.
अपनी रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं.
आवेदन प्रपत्र भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
इसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
आगे के लिए आवेदन का एक प्रिंटआउट निकाल लें.

Trending news