Trending Career Choices: इन 8 करियर ऑप्शन के अलावा भी कई अन्य शानदार करियर ऑप्शन हैं.
Trending Photos
Non Traditional Career Paths: भारत में इंजीनियरिंग और मेडिकल को सबसे प्रतिष्ठित करियर ऑप्शन माना जाता है. इन दोनों क्षेत्रों में अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी के अवसर हैं. हालांकि, इन क्षेत्रों में एडमिशन के लिए कड़ा कंप्टीशन होता है. अगर आप इंजीनियरिंग या मेडिकल में नहीं जाना चाहते हैं, तो भी आपके पास कई शानदार करियर ऑप्शन हैं. यहां 8 ऐसे करियर ऑप्शन दिए गए हैं जो इंजीनियरिंग और मेडिकल के अलावा भी शानदार हैं. इन 8 करियर ऑप्शन के अलावा भी कई अन्य शानदार करियर ऑप्शन हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपनी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर एक करियर चुनें.
Data Science and Analytics
जनेस के फैसले लेने में गाइडेंस के लिए जटिल डेटा सेट का विश्लेषण करना, जिसके लिए स्टेटिस्टिक्स, प्रोग्रामिंग और मशीन लर्निंग में एक्सपर्टीज की जरूरत होती है.
Digital Marketing
ब्रांड की विजिबिलिटी बढ़ाने के टारगेट के साथ, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, एसईओ और कंटेंट मार्केटिंग को शामिल करते हुए ऑनलाइन मार्केटिंग प्लान बनाना और उसे लागू करना.
User Experience (UX) Design
रिसर्च करके, डिज़ाइन बनाकर और वेबसाइटों, एप्लिकेशन और प्रॉडक्ट का टेस्ट करके यूजर के मुताबिक डिजिटल एक्सपीरिएंस डिज़ाइन करना.
Cybersecurity
डिजिटल खतरों से सिस्टम, नेटवर्क और प्रोग्राम्स की सुरक्षा करना, जिसमें कमजोरियों की पहचान करना और सिक्योरिटी मेजर्स को लागू करना शामिल है.
Artificial Intelligence and Machine Learning
ऐसे एल्गोरिदम और मॉडल तैयार करना जो कंप्यूटर को स्पीच रिकग्नीशन से लेकर इमेज एनालिसिस तक सब कुछ प्रोग्रामिंग के बिना काम को पूरा करने के लिए सशक्त बनाते हैं.
Renewable Energy
सोलर, विंड और हाइड्रोपावर जैसे स्थायी ऊर्जा समाधानों की प्लानिंग और लागू करने में एंगेज होना.
Content Creation and Writing
वेबसाइटों, सोशल मीडिया और टेक्नीकल डॉक्यूमेंटेशन समेत अलग अलग प्लेटफार्मों के लिए इन्फोरमेटिव कंटेट डिवेलप करना.
Healthcare Management
हेल्थ केयर फैसिलिटी के कुशल कामकाज का सुपरविजन करना, हेल्थ केयर इन्फोरमेशन सिस्टम को मैनेज करना और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना.