mahresult.nic.in, Maharashtra Board SSC 10th Results OUT: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.83 फीसदी पास, ये रहे चेक करने के डायरेक्ट लिंक्स
Advertisement
trendingNow11721216

mahresult.nic.in, Maharashtra Board SSC 10th Results OUT: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.83 फीसदी पास, ये रहे चेक करने के डायरेक्ट लिंक्स

mahresult.nic.in 2023: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट msbshse.co.in पर जाएं. 

mahresult.nic.in, Maharashtra Board SSC 10th Results OUT: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी,  93.83 फीसदी पास, ये रहे चेक करने के डायरेक्ट लिंक्स

Maharashtra 10th Result 2023 download marksheet: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने आज 2 जून को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. हालांकि अभी रिजल्ट केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है. महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10 एसएससी परिणाम 2023 घोषित कर दिया है. इस साल 93.83 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. कोंकण डिवीजन 98.11 फीसदी पास प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर है जबकि नागपुर डिवीजन 92.05 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे है. कुल 23013 स्कूलों में से 6844 ने शत-प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया है.

इस साल एसएससी के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों ने 95.87 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.05 फीसदी रहा है. स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक 1 बजे आधिकारिक वेबसाइट्स mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org और msbshse.co.in पर चेक कर सकेंगे.

एक बार जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स, SMS और डिजिलॉकर से भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इस साल, महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी. स्टूडेंट्स लॉगिन विंडो में रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करके एसएससी या कक्षा 10 के रिजल्ट चेक कर सकेंगे.  2022 में, बोर्ड ने कुल पास प्रतिशत 96.94 प्रतिशत दर्ज किया. महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 15,77,256 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 3,54,493 अकेले मुंबई मंडल से थे. पूरे महाराष्ट्र में एसएससी परीक्षा के लिए कुल रजिस्ट्रेशन में 8,44,116 लड़के और 7,33,067 लड़कियां शामिल हैं.

Maharashtra 10th Result 2023: Steps to download marksheet from Digilocker

  • स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद लॉगिन कर लें. 

  • लॉगिन करने केबाद ‘education’  कैटेगरी में जाएं और MSBSHSE सेलेक्ट करें. 

  • अब Maharashtra SSC exam result 2023 पर क्लिक करें. 

  • अब अपना आधार नंबर एंटर करके सबमिट कर दें. अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

Maharashtra 10th Result 2023: How to check through website

  • स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट msbshse.co.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Maharashtra board SSC results 2023’ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट कर देना है सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

Trending news